
munawar faruqui finally break silence on khatron ke khiladi season 12
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को बताया कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा है, 'दोस्तों, कुछ कारणों की वजह से मैं नहीं हिस्सा बन पाऊंगा KKK का। मैं आपसे माफी मांगता हूं। यकीन मानों मेरा बहुत मन था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर है। आप सब निराश होंगे, लेकिन शो में नहीं जा पाने का मुझे भी बुरा लग रहा है। एंटरटेनमेंट आता रहेगा। मुझे कुछ समय अकेला रहने की जरूरत है।'
मुनव्वर फारूकी के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- 'मुनव्वर भाई हम लोग आपको बिग बॉस में देखना चाहते हैं प्लीज।'
वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'हम आपको समझते हैं, जो होता है अच्छे के लिए होता है। ये भी तो अच्छाई है कि हमें वूट का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा। पैसे बच गए।'
तीसरे यूजर ने लिखा- आप ख्याल रखना भाई।
चौथे यूजर ने लिखा- 'कोई बात नहीं भाई। हमेशा आपके साथ हैं। बस आप अपना केयर करो और हमें एंटरटेन करते रहो।'
एक यूजर ने मुनव्वर को सपोर्ट करते हुए लिखा, "भाई आप यू-ट्यूब पर स्टैंड-अप वीडियो डाल दो, 'खतरों के खिलाड़ी 12' से ज्यादा व्यूज तो वहीं पर आ जाएंगे।"
कॉमेडियन की इस पोस्ट के बाद फैंस दुखी हैं। हालांकि इससे पहले मुनव्वर ने हिंट दे दिया था कि वो शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। कॉमेडियन ने अपने लाइव सेशन में भी बातों-बातों में इस बात का खुलासा कर दिया था लेकिन साफ तौर पर कुछ नहीं बताया था। लोग कयास लगा रहे थे कि वह शो से या तो बाहर हो गए हैं या फिर वह बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे।
बता दें कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी बाकी कंटेस्टेंट के साथ 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए केपटाउन की उड़ान भरने वाले थे, लेकिन दस्तावेजों में हुई परेशानी की वजह से वह वहां नहीं जा पाए।
Published on:
18 Jun 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
