
naagin 3
फेमस टीवी सीरियल 'नागिन 3' ( Naagin 3 ) इन दिनों काफी चर्चा में है। हर हफ्ते यह शो नया मोड़ ले रहा है। एक के बाद एक ट्विस्ट देख दर्शकों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ शो में बेला विक्रांत, माहिर और विशाखा साथ मिलकर हुकूम को सबक सिखाना चाहते हैं तो वहीं उनके सामने एक के बाद एक मुश्किलें भी आती जा रही हैं।
हाल में शो के निर्माताओं ने यह इशारा किया है कि शो के फिनाले में मौनी रॉय (Mouni Roy ) नजर आ सकती हैं। इस बात से शो के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। चर्चा ऐसी भी है कि शो में सिर्फ मौनी ही नहीं बल्कि इस शो के पहले और दूसरे पार्ट में हिस्सा रहे एक्टर अर्जुन बिजलानी ( Arjun Bijlani- Karanvir Bohra ) और करनवीर बोहरा भी नजर आ सकते हैं।
इस बात को कन्फर्म करते हुए अर्जुन ने कहा, 'जहां तक है हां मैं अभी भी डेट्स पर काम कर रहा हूं। सेट पर दोबारा लौटना काफी मजेदार होगा क्योंकि इसके जरिए सभी को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलेगा। शूटिंग से ज्यादा तो सेट पर खूब मस्ती होने वाली है।'
Published on:
21 Apr 2019 11:32 am

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
