
naagin 3 poster out
एकता कपूर एक बार फिर अपने चर्चित टीवी शो 'नागिन 3' के साथ लौट रही हैं। खास बात यह है कि इस शो के नए सीजन में मौनी रॅाय नहीं बल्कि टीवी की मशहूर अदाकारा करिश्मा तन्ना नागिन के किरदार में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद एकता ने दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शो का पहला पोस्टर शेयर किया है जिसमें बिग बॉस फेम करिश्मा काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए एकता ने शो की पहली नागिन से इंट्रोड्यूस करवाया है। इस पोस्ट पर एकता ने ट्वीट किया है, 'लीजिए पहली नागिन आ गई है! करिश्मा तन्ना तुम्हारा 'नागिन 3' में स्वागत है! जल्द ही टेलीविजन पर नजर आएगा।'
A post shared by Ekta Ravi Kapoor (@ektaravikapoor) on
कुछ समय का है किरदार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल में करिश्मा का किरदार कुछ समय बाद खत्म हो जाएगा। ये नागिन शो में मर जाएगी। करिश्मा के अलावा इस शो के लिए एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी का भी नाम सामने आ रहा है। वह भी शो में नागिन का रोल अदा करेंगी। गौरतलब है कि नागिन के पिछले सीजन में एक्ट्रेस मौनी रॅाय मुख्य किरदार निभाती नजर आईं थीं। इस शो से वह काफी पॅापुलर हुईं थी।
मॉनी को सुरभि ने किया रिप्लेस
बता दें कि इस बार इच्छाधारी नागिन के किरदार में 'कुबूल है' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आएंगी। नागिन के इस सीजन में मौनी रॉय को सुरभि ज्योति ने रिप्लेस किया है। मौनी रॉय के अलावा अदा खान ने भी शो से अलविदा कह दिया है। उनकी जगह अनीता हसनंदानी 'नागिन 3' अहम किरदार में होंगी। गौरतलब है कि करिश्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागार्जुन- एक योद्धा' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। लेकिन रिएलिटी शो 'बिग बॉस 8' में करिश्मा अपने एटीट्यूड और हंगामे की वजह से लाइमलाइट में आईं थीं।
Updated on:
10 Apr 2018 03:06 pm
Published on:
10 Apr 2018 02:55 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
