5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नच बलिए 9 का विनर बना ये कपल! सोशल मीडिया पर नाम हुआ लीक, यहां देखें Full List

nach baliye 9 winner jodi name 2019 : डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए 9 के विनर की सुर्खियां तेज है। नच बलिए शो के विनर्स को लेकर खबरें चल रही है कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शो के विजेता बन गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

rohit sharma

Oct 30, 2019

nb9.png

डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए 9 के विनर की सुर्खियां तेज है। नच बलिए शो के विनर्स को लेकर खबरें चल रही है कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शो के विजेता बन गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि नच बलिए 9 के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग पूरी हो चुकी है और शो का खिताब प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है। फिलहाल ये शो टीवी पर प्रसारित नहीं हुआ है। लेकिन विनर के नाम की चर्चा हर तरफ हो रही है क्योंकि विनर का नाम लीक हुआ है। हालांकि शो से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

बता दें, प्रिंस टीवी के वीआईपी रियलिटी बिग बॉस के विनर भी रहे हैं। वहीं, युविका और प्रिंस की प्रेम कहानी भी बिग बॉस से ही शुरू हुई थी। जो बाद में एक हिट कपल बनकर सामने आई।

अगर प्रिंस 'नच बलिए 9' जीतते हैं तो रोडीज़, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस में अपनी जीत के बाद किसी रिएलिटी शो में प्रिंस की यह लगातार चौथी जीत होगी। बता दें, शो के विनर्स के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा अभी बाकि है।