
archana gautam
सलमान खान का सुपरहिट रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा के रखी है। बिग बॉस के घर में लड़ाई होना आम बात है। एक्सर कंटेस्टेंट हदें पार करते नजर आते हैं। इन्हीं झगड़ों ने शो के मेकर्स के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। मेकर्स को नोटिस थमा दिया गया है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इसी हफ्ते शो में अर्चना गौतम और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला के बीच भयंकल झगड़ा हुआ था। दोनों ने एक दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई थी और खूब सारी बातें भी कही थीं, लेकिन अब ये झगड़ा शो के मेकर्स पर भारी पड़ गया है।
लड़ाई के दौरान विकास अर्चना पर ऐसी टिप्पणी कर बैठे कि अनुसूचित जाति आयोग ने मेकर्स को नोटिस थमा दिया है।
यह भी पढ़ें- दिव्या अग्रवाल ने गिराई हुस्न की बिजलियां
लड़ाई के दौरान विकास मानकतला ने अर्चना को नीच 'जाति के लोग' कहा, जिसके बाद मामले ने जोर पकड़ लिया और अब इस जातिगत टिप्पणी पर आयोग ने एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र सरकार, राज्य पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिनेट और कलर्स टीवी को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने अर्चना गौतम के खिलाफ जातिगत टिप्पणी के लिए विकास मानकतला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा ये बी जा रहा है कि विकास को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि विकास मानकतला (Vikas Manaktala ) को मेकर्स एलिमिनेट कर देंगे। आयोग ने चैनल व अन्य निर्माता कंपनियों से इस मामले में जवाब मांगा है। वहीं चैनल की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वहीं शो की बात करें तो अपकमिंग वीकेंड का वार जोरदार होने वाला है. जहां सलमान खान के निशाने पर एक नहीं, बल्कि तीन घरवाले होंगे। इनमें अर्चना गौतम, निम्रत कौर आहलूवालिया और शालीन भनोट के नाम शामिस हैं।
यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह बोले- 'आपकी ही पैदाइश हूं'
Published on:
30 Dec 2022 10:21 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
