30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 8 महीने बाद अंगद बेदी ने किया खुलासा, कहा-नेहा धूपिया नहीं चाहती थी कि किसी को पता चले…

हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली आई नेहा धूपिया ने अपनी शादी और बेटी मेहर के जन्म से जुड़ी कुछ सीक्रेट बातें शेयर की...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jan 10, 2019

Neha Dhupia and Angad Bedi

Neha Dhupia and Angad Bedi

एक्टर और होस्ट नेहा धूपिया के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। साल 2018 में नेहा ने अचानक से अंगद बेदी के साथ शादी रचाकर और फिर बेटी मेहर को जन्म देकर सबको चौंका दिया था। अब नेहा एक बार फिर रियलिटी शो 'रोडीज रियल हीरोज' से वापसी कर रही हैं। इस शो में वह रैपर रफ्तार सिंह और प्रिंस नरूला के बतौर जज नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने बताया कि वह कैसे मदरहुड और काम के बीच तालमेल बिठाती है और उनके पति अंगद बेदी कैसे उनकी मदद करते हैं। नेहा ने कहा, 'एक माता-पिता के तौर पर मैं और अंगद बाहर की कोई भी बड़ी डील नहीं करते। मैं काम के बीच में बार-बार फोन पर बेटी की जानकारी लेती रहती हूं।'

अंगद ने किए कई सीक्रेट खुलासे
हाल ही में नेहा धूपिया ने अपने चैट शो नो फिल्टर नेहा में टाइगर जिंदा है स्टार अंगद बेदी को बुलाया था जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर कई सीक्रेट खुलासे किए हैं। उन्होंने होस्ट और नेहा को लेकर खुलासा करते हुए कहा,'तुम नहीं चाहती थीं कि किसी को भी पता चले कि तुम प्रेग्नेंट हो। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। मैं उस दिन बहुत ही नर्वस था जब तुम्हारे माता-पिता को यह बात बतानी थी। लेकिन मुझे बिना डरे एक मर्द की तरह इस जिम्मेदारी को उठाना था।'

एक प्रोड्यूसर के रूप में इसका खुलासा करना बहुत जरूरी
इस शो की होस्ट नेहा ने कहा, 'एक पत्नी के रूप में मुझे यह सबकुछ छिपाना था लेकिन एक प्रोड्यूसर के तौर पर इसका खुलासा करना बहुत जरूरी था। अचानक रचाई गई शादी को लेकर नेहा ने कहा, 'शादी का फैसला केवल 48 घंटे पहले ही लिया गया था। लेकिन कभी कभी जीवन में सबसे अच्छी चीजें इतनी जल्दी हो जाती हैं इसका मुझे अफसोस नहीं है। मुझे अगर मेरी शादी के लिए 6 महीने या एक साल का समय दिया जाता तो भी मैं अंगद से ही शादी करतीं।'

करण जौहर हैं सबसे फेवरेट स्टार
अपने चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' में अपने एक सबसे पसंदीदा स्टार को लेकर पूछे जाने पर नेहा ने कहा, 'करण जौहर मेरे सबसे फेवरेट हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें हरभजन और अनिल कपूर के साथ बात करना भी बहुत अच्छा लगा था।'

Story Loader