
Sargun Mehta and Ravi Dubey reaction on Nia Sharma statement
नई दिल्ली | टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने को-स्टार रवि दुबे को लेकर एक बड़ी बात कह दी थी। वेब सीरीज जमाई राजा 2.0 में निया शर्मा और रवि दुबे ने कई इंटीमेट सीन्स (Intimate scenes) दिए थे। इस पर निया ने एक इवेंट के दौरान रवि (Ravi Dubey) को बेस्ट किसर बताया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। निया अपने इस बयान के चलते बुरी तरह ट्रोल भी हुईं और कई लोगों ने कहा कि वो रवि दुबे की शादीशुदा में दिक्कत पैदा कर देंगी। अब इस वायरल वीडियो के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता का रिएक्शन सामने आया है।
रवि दुबे को लेकर दिए गए बयान वाला निया शर्मा का वीडियो हर तरफ वायरल हो गया था। रवि और उनकी पत्नी सरगुन मेहता एक्ट्रेस निया शर्मा का बयान सुनकर हैरान रह गए थे। रवि ने टाइम्स नाऊ से एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है।
रवि ने बताया कि निया की ये बात सुनकर मैं और सरगुन बहुत ज्यादा हंसे। मैं और सरगुन दोनों ही निया की बहुत इज्जत करते हैं और उन्हें अच्छे से जानते हैं। हम दोनों निया का वीडियो देखने के बाद खूब हंसे और मैं क्या कह सकता हूं। निया के बयान को पॉजिटिव तरीके से ले रहा हूं और उसकी बहुत रिस्पेक्ट है। निया को मैं कुछ भी कहूं वो ऐसी ही है और इसीलिए मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं।
रवि दुबे ने आगे कहा कि जमाई राजा के पहले सीजन में मुझे थोड़ा संकोच था। लेकिन बाद में निया ने इतना सहज फील कराया कि सबकुछ आसान हो गया। सच कहूं तो इंटीमेट सीन करने के लिए ये आपके को-स्टार पर डिपेंड करता है कि आपको कितना फील कराता है। निया के साथ कैसा भी सीन हो अजीब नहीं लगता। एक प्रोफेशनल एक्टर के तौर पर मैं समझता हूं कि स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से आपको उसका पार्ट प्ले करना होता है जो मैं करता आया हूं।
Published on:
27 Feb 2021 03:08 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
