21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalak Dikhla Jaa 10 के सेट पर दिल दहलाने वाला हादसा ! मुंह के बल स्टेज पर गिरी ये एक्ट्रेस, फिर जो हुआ…

शो की कंटेस्टेंट नीति टेलर ( niti taylor ) हाल में डांस के दौरान जख्मी हो गईं। उनके गिरने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 14, 2022

niti.jpg

इन दिनों टीवी शो ‘झलक दिखला जा 10’ ( Jhalak Dikhla Jaa 10 ) टीआरपी में काफी आगे चल रहा है। इस शो में बतौर जज माधुरी दीक्षित ( madhuri dixit ) , करण जौहर ( Karan Johar ) और नोरा फतेही ( nora fatehi ) नजर आ रहे हैं। शो में टीवी जगत के कई पॅापुलर कंटेस्टेंट्स दिखाई दे रहे हैं। हर हफ्ते इन स्टार्स के डांस मूव्स में कुछ नया देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। शो की कंटेस्टेंट नीति टेलर ( niti taylor ) हाल में डांस के दौरान जख्मी हो गईं। उनके गिरने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

स्टेज पर गिरी नीति
इस वीडियो में नीति स्टेज पर ‘सात समंदर पार मैं तेरे’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं, लेकिन डांस के बीच ही उनके साथ एक हादसा हो जाता है। वह डांस करते-करते बुरी तरह स्टेज पर गिर जाती हैं और यह देख जजेज अपनी-अपनी कुर्सी से उठ जाते हैं और घबरा जाते हैं। इसी के साथ सभी कंटेस्टेंट्स भी टैंशन में आ जाते हैं।

फैंस ने बढ़ाया हौसला
हालांकि वीडियो में यह पूरा नहीं दिखाया गया है कि परफॉर्मेंस के बीच नीति टेलर के स्टेज पर गिरने के बाद आगे क्या होता है। लेकिन इस वीडियो को देख नीति के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार नीति को लेकर व्यूअर्स चिंता जता रहे हैं। नीति के चाहनों में से एक यूजर ने इसपर लिखा, ‘उम्मीद है वह ठीक होंगी और फिर से साइन करेंगी’। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘नजर लगा दी सबने’। एक यूजर ने लिखा,‘आप सबसे मजबूत और सबसे मेहनती व्यक्ति हैं। ऐसा होता है, लिफ्ट करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, जैसा दिखता है। बस इतना जान लीजिए, हमें आप पर गर्व है। हम सभी जानते हैं कि आप मजबूती से वापसी करेंगे।’

नीति के दिल में हैं छेद
इसी के साथ नीति को लेकर एक और खबर चर्चा में है। हाल में आए एपिसोड में एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में मालूम चला था कि उनके दिल में छेद है। लेकिन उन्होंने इसका सामना किया और आज मजबूती से इस स्टेज पर खड़ी हैं। यह सुनकर न सिर्फ जजेज बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स की आंखे नम हो गई। सभी ने गर्व से नीति के लिए तालिया बजाईं।