
एजाज़ और पवित्रा ब्रेकअप पर लगी मुहर
टीवी रियलिटी शोज बिग बॉस 14 (Bigg Boss) से शुरू हुआ एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता अब खत्म हो गया है। वेलेंटाइन से पहले ही एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया का ब्रेकअप हो गया है।
एजाज़ ख़ान और पवित्रा पुनिया दोनों बिग बॉस 14 में एक दूसरे से मिले थे। बिग बॉस के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ था। कपल ने बिग बॉस के घर से बाहर आने पर अपना रिलेशनशिप जारी रखा। एजाज़ और पवित्रा एक साथ शिफ्ट हो गए थे और बात तो दोनों की शादी तक पहुंच गई थी। लेकिन खबर आ रही है कि पवित्रा और एजाज़ ने पांच महीने पहले ही कम्पेटिबिलिटी इशूज की वजह से अपना दो साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है। दोनों एक साथ दलित भी शेयर करते थे लेकिन खबरों के मुताबिक लगभग एक महीने पहले एजाज़ ने अपार्टमेंट से भी मूव कर लिया। हालांकि पवित्रा अभी भी उसी अपार्टमेंट में रह रही हैं।
एजाज़ और पवित्रा ब्रेकअप पर लगी मुहर (Pavitra Punia – Eijaz Khan Breakup)
मीडिया से बात करते हुए पवित्रा पुनिया ने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि- ‘हर चीज़ की एक शेल्फ लाइफ होती है। कुछ भी परमानेंट नहीं रहता, रिलेशनशिप भी, मैंने और एजाज़ ने कुछ महीने पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए। मैं हमेशा उनके अच्छे की कामना करती हूं। मैं उनकी बहुत ज़्यादा इज्जत करती हूं। हां हमारा रिलेशनशिप हमेशा की लिए नहीं रह पाया।’ जबकि एजाज़ ने बताया कि- ‘मैं आशा करता हूं कि पवित्रा को ज़िंदगी में वो प्यार और सक्सेस मिले जो वो डिजर्व करती हैं। वो हमेशा मेरी दुआओं का हिस्सा रहेंगी।’
Published on:
14 Feb 2024 10:18 am

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
