राखी सावंत को कियारा-सिद्धार्थ की शादी देखकर आती है घिन, बोलीं- लव बर्ड्स को देखते ही…
राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth-Kiara Wedding) की शादी पर बात कर रही हैं। वीडियो में राखी कियारा का नाम कायरा बता रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कियारा के पति का नाम सिद्धार्थ की बजाए मनीष मल्होत्रा बता दिया है। राखी कह रही हैं, कायरा की शादी हुई.. मुझे इतना फील हो रहा है कि कायरा की शादी औऱ मनीष..। फिर राखी कहती हैं, कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई। किसी भी शादी को देखती हूं न मुझे घिन आती है। इस बीच वह आदिल की कथित गर्लफ्रेंड तनु से अपनी मां के जेवर भी मांग रही हैं।