1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बोल्ड केयर’ एड ने उड़ाया TV इंडस्ट्री का भद्दा मजाक, रणवीर- जॉनी सिन्स पर भड़की रश्मि देसाई

रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के 'बोल्ड केयर' एड को टीवी सीरियल स्टाइल में बनाया गया है। टीवी स्टार्स नाराजगी जाहिर कर रणवीर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं। रश्मि देसाई ने रणवीर की इस ऐड की आलोचना कर गुस्से से बोलीं- ‘ये थप्पड़ जैसा है…’

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 13, 2024

ranveer_singh_johnny_sins_star_in_bold_care_ad.jpg

सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर रश्मि देसाई ने अपनी नाराजगी जाहिर की है

देश के नंबर 1 सेक्सुअल हेल्थ एंड वेलनेस ब्रांड, बोल्ड केयर ने अपने खास अभियान #TakeBoldCareOfHer के लॉन्च किया है। जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह उनके साथ को-फाउंडर के रूप में शामिल हुए हैं। एक्टर एक साल से भी ज्यादा समय से उनके साथ बिहाइंड द सीन काम कर रहे हैं। रणवीर सिंह ने सोमवार को जॉनी सिन्स के साथ अपना एड शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। ‘बोल्ड केयर' की इस ऐड को टीवी सीरियल स्टाइल में बनाया गया है। टीवी सितारे इससे नाराज दिख रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने रणवीर की इस ऐड की आलोचना की है।


‘ये थप्पड़ जैसा है’
सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर रश्मि देसाई ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। रश्मि ने लिखा, 'मैंने अपना काम एक छोटे पर्दे से शुरू किया है। फिर टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। लोग इसे छोटी स्क्रीन कहते हैं। जहां सामान्य लोग समाचार, क्रिकेट, तमाम बॉलीवुड फिल्में और भी बहुत कुछ देखते हैं। इस 'बोल्ड केयर' एड को देखने के बाद, जो बेहद अप्रत्याशित है, मुझे लगा कि यह पूरे टीवी इंडस्ट्री और टेलीविजन में काम करने वाले लोगों का अपमान है।'

उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि हमें हमेशा छोटा महसूस कराया जाता है और एक जैसा व्यवहार किया जाता है। अभी लोग वास्तव में बड़े पर्दे पर भी काम करना चाहते हैं। हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है। लेकिन मुझे माफ करें, टीवी शो पर ये सब नहीं दिखाते। ये सब बड़े पर्दे पर होता है, कुछ वास्तविकता दिखाने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन यह वास्तव में पूरे टीवी इंडस्ट्री के लिए एक उपमानजनक एड है क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक तमाचा है। हो सकता है कि मैं जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रही हूं लेकिन हम अपने दर्शकों को संस्कृति और प्यार दिखाते हैं, और मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में मेरी जर्नी रिस्पेक्टफुल रही है। आशा है कि आप भावना को समझेंगे।’

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई बर्थडे: पति से हुआ तलाक, 10 साल छोटे एक्टर से लड़ाया इश्क, लव लाइफ हमेशा हुई फेल