
Riteish Deshmukh and Genelia Dsouza in The Kapil Sharma Show
नई दिल्ली | टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कोरोना काल में सभी तरह की शूटिंग बंद होने से फैंस ने इस शो को बेहद मिस किया था। हालांकि अब कपिल शर्मा शो फिर से दर्शकों को गुदगुदा रहा है। इस बार शो में गेस्ट बनकर बॉलीवुड का मोस्ट अडॉरेबल कपल पहुंचने वाला है। हम बात कर रहे हैं रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा Genelia DSouza) की जो इस बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें रितेश शादी के सवाल पर ऐसा जवाब देते हैं कि सबकी हंसी निकल जाती है।
शपथ और फेरे को लेकर कपिल ने पूछा सवाल
कपिल शर्मा के शो का इस बार का प्रोमो वीडियो (Promo video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रितेश देशमुख जितने अच्छे एक्टर हैं उतना ही कमाल का उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी है। रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ इस बार शो में पहुंचेंगे। शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वीडियो में कपिल जेनेलिया से सवाल पूछते हैं कि रितेश एक्टर तो हैं ही लेकिन पॉलिटिकल फैमिली से भी ताल्लुक रखते हैं तो शादी के वक्त आपने फेरे लिए थे या इन्होंने शपथ दिलवाई थी?
रितेश ने बताया क्यों लिए फेरे?
कपिल का सवाल सुनकर जेनेलिया जवाब सुनकर मुस्कुराती हैं और जब तक वो कोई जवाब देती रितेश ने ही इसका मजेदार रिप्लाई कर दिया। रितेश ने कहा कि फेरे लिए थे, क्या होता है ना कि जब आप शपथ लेते हो तो वो पांच साल की सरकार होती है और 5 साल बाद बदल जाती है। ये सुनते ही जेनेलिया, कपिल और अर्चना पूरन सिंह जोर से हंसने लगते हैं। वाकई इस बार का शो बहुत जबरदस्त होने वाला है। लंबे समय बाद जेनेलिया और रितेश एक साथ टीवी के किसी मंच पर नजर आने वाले हैं।
Published on:
20 Oct 2020 10:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
