
roadies 18 winner nandini tells who is better in sonu sood and ranvijay singh
रोडीज के ग्रैंड फिनाले सहित पूरे सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर में हुई। फिनाले में केविन अलमासिफ- मूस जट्टाना, युक्ति अरोड़ा- जसवंत बोपन्ना, गौरव अलघ- सिमी तलसानिया और आशीष भाटिया और नंदिनी के बीच खिताबी मुकाबला था। इस मुकाबले में आशीष और नंदिनी ने अपना लोहा मनवाया और विजेता बने।
विजेता बनने के बाद जब नंदिनी से पूछा गया कि सोनू सूद और रणविजय सिंह कौन बेहतर होस्ट है तो जिसे सुनकर सब हैरान हो गए।
नंदिनी ने कहा, 'हम रणविजय सर और सोनू सूद सर को कंपेयर नहीं कर सकते हैं। उन दोनों की क्वालिटीज बिलकुल ही अलग हैं। मैं एक रोडीज फैन रही हूं और हमेशा ही रणविजय सर से मिलने की उम्मीद करती रही हूं। क्योंकि वह इस शो का फेस थे। लेकिन जब हमने अपना सफर शुरू किया तो मेरी मुलाकात सोनू सूद सर से हुई। उनसे बिलकुल अलग तरह की वाइब्स आती हैं।'
नंदिनी ने बताया, 'वह रणविजय सर से बहुत ज्यादा अलग हैं और रणविजय सर अपनी तरह से बेस्ट हैं। हमने रणविजय सर को मिस नहीं किया क्योंकि सोनू सर अपनी तरह के एलीमेंट्स शो में एड कर रहे थे। वह हमें बहुत अच्छे और फनी तरीके से चीजें सिखा रहे थे। वह हमें लड़ने नहीं देते थे, अगर झगड़े होते थे तो वह हमें रोक देते थे।'
वहीं आशीष ने कहा- 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं ये शो जीत गया हूं। हर एक कंटेस्टेंट दूसरे से बेहतर था। मैं शो में जीतने के इरादे से नहीं आया था। मैं बस रोडीज के अपने सफर को एंजॉय करना चाहता था। यही कारण है कि मैं कभी भी किसी की तरफ नहीं था।' वहीं, शो में आशीष की पार्टनर नंदिनी कहा, 'ये मेरा सपना था। मैंने इस सपने को जीया और इसे जीता। मुझे ये अभी भी सच नहीं लग रहा है।' ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट सोनू सूद ने साउथ अफ्रीकन म्यूजिक पर अपनी एक खास परफॉर्मेंस भी दी।
आपको बता दें कि 25 वर्षीय नंदिनी बेंगलुरु की रहने वाली हैं। वह फुटबॉलर, एथलीट और फिटनेस कोच हैं। रोडीज के सफर के दौरान ही नंदिनी और जसवंत बोपन्ना की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी। जसवंत भी शो में फिनाले तक पहुंचे और फर्स्ट रनर-अप रहे।
Roadies पसंदीदा शोज में से एक है। इस शो को एडवेंचर के लिए जाना जाता है। शो की शुरुआत 2003 में हुई थी। आयुष्मान खुराना, आशुतोष कौशिक, प्रिंस नरुला जैसे सितारे इस शो के विजेता रह चुके हैं।
Published on:
11 Jul 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
