30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या रुबीना दिलैक ने गलती से बता दिया है ‘बिग बॅास 16’ के विजेता का नाम?

मशहूर शो 'बिग बॉस 16' ( bigg boss 16 ) अब आखिरी पढ़ाव पर पहुंच चुका है। सलमान खान ( salman khan ) के इस शो का ग्रैंड फिनाले अब नजदीक है। ऐसे में हर कोई कयास लगाए जा रहा है कि कौन विजेता होगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 02, 2023

dsgsg.jpg

टीवी जगत का सबसे मशहूर शो 'बिग बॉस 16' ( bigg boss 16 ) अब आखिरी पढ़ाव पर पहुंच चुका है। सलमान खान ( Salman Khan ) के इस शो का ग्रैंड फिनाले अब नजदीक है। ऐसे में हर कोई कयास लगाए जा रहा है कि कौन विजेता होगा। फिनाले की रेस में फिलहाल सात कंटेस्टेंट्स के बीच जंग चल रही है। इनमें सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे ( shiv thakre ) और एमसी स्टेन ( mc stane ) इस हफ्ते नॉमिनेशन में फंसे हुए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प है कि इस सीजन की ट्राफी किसके हाथ लगेगी। लेकिन हाल में 'बिग बॅास 14' ( bigg boss 14 ) की ट्रोफी अपने नाम कर चुकी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ( rubina dilaik ) ने एक हिंट देकर विनर घोषित कर दिया है।

प्रियंका और शिव के बीच हो सकती है जंग
रुबीना दिलैक को बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में प्रियंका चाहर चौधरी काफी पसंद आई हैं। वह प्रियंका के खेल को काफी पसंद कर रही हैं। वह चाहती हैं कि इस सीजन की विनर प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ही बने। रुबीना ने हाल ही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शो का फिनाले शिव और प्रियंका के बीच होगा और इससे जीतने की उम्मीद की प्रियंका की ज्यादा है।

इन सेलेब्स ने किया प्रियंका को सपोर्ट
बता दें न केवल रुबीना बल्कि और भी कई सेलेब्स हैं जो इस बार के सीजन में प्रियंका को सपोर्ट कर रहे हैं। इनमें शेखर सुमन, अली गोनी समेत कई मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस सीजन की ट्रोफी किसके हाथ लगती है।

Story Loader