
Shweta Tiwari
नई दिल्ली: टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari) का आज जन्मदिन है। श्वेता ने एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) में 'प्रेरणा' का किरदार निभाया था। जिसके बाद वो घर-घर में फेमस हो गई थी।
श्वेता तिवारी कुछ पहले दिनों रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं, जिसके लिए वो काफी चर्चाओं में थीं। वहीं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी श्वेता सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इसके अलावा श्वेता अपनी बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस को लेकर चर्चाओं में हैं।
आज श्वेता तिवारी भले 41 साल की हो गई हों, लेकिन उनकी तस्वीरें और फिटनेस देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं वो इनती उम्र की हैं। फिटनेस के मामले में श्वेता आज-कल की टॉप एक्ट्रेसेस को भी मात दे रही हैं। समय के साथ श्वेता तिवारी काफी ग्लैमरस भी हो गई हैं।
श्वेता तिवारी ने एक ट्रेवल एजेंसी से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं। श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने 1998 में राजा चौधरी से पहली शादी की थी, जिनके साथ उनकी एक बेटी पलक भी है।
लेकिन, दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों 2013 में अलग हो गए. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, लेकिन इस शादी से भी उन्हें खुशियां नहीं मिले। बीते दिनों ही श्वेता को उनके बेटे की कस्टडी मिली है, जिसे लेकर वह काफी खुश भी हैं।
श्वेता तिवारी को अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा, हालांकि उन्होंने इन सारी परेशानियों का सामना डटकर किया और उन्होंने हार नहीं मानी। आज श्वेता अपनी बेटी और बेटे के साथ खुशी से जिंदगी गुजार रहीं हैं।
Updated on:
04 Oct 2021 10:54 am
Published on:
04 Oct 2021 10:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
