9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिनाले से पहले सिंगर ने छोड़ा ‘इंडियन आइडल 13’, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान

इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 की चारों ओर खूब चर्चा हो रही है। टॉप 10 में शुमार सभी कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इस बीच शो से जुड़ी बुरी खबर आ रही है। खबर है कि एक कंटेस्टेंट ने बीच में ही शो छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 26, 2022

senjuti das

senjuti das

'इंडियन आइडल' भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्रचलित सिंगिंग रियलिटी शो में से एक है। शो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। अब शो से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बीते शनिवार को इस शो के सेट पर कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सबको चौंका दिया है।

खबर है कि एक कंटेस्टेंट ने बीच में ही शो छोड़ दिया है, जिसे सुन सभी लोगों को झटका लगा है। सेंजुती दास ने सभी को चौंकाते हुए शो छोड़ने का फैसला किया।

दरअसल, पिता की खराब तबीयत से परेशान सेंजुती को मलाल है कि वह उनकी देखभाल नहीं कर पा रही हैं और इसी के कारण उन्होंने ऐसा करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- क्रिसमस पर बेटी ने पापा ड्वेन जॉनसन का किया मेकअप

स्टेज पर पहुंचकर सेंजुती ने जजेस के सामने कहा- 'जब से मैं इंडियन आइडल में आई हूं, तभी से मुझे बहुत सारा प्यार मिला है। मैं भगवान और अपने माता-पिता के प्रति बहुत थैंकफुल हूं कि मुझे इतना बड़ा अवसर मिला। लेकिन मेरे पेरेंट्स के लिए जो मेरी ड्यूटी है वह मैं पूरा नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मैं यहां पर हूं। मेरे पापा का इलाज चल रहा है। आज भी वह कोलकाता के अस्पताल में हैं और मेरी मां उन्हें लेकर गई हैं। उनकी आंखों का इलाज चल रहा है। उन्हें ग्लूकोमा आया है इससे पहले स्ट्रोक आया था। मुझे अभी उनके साथ होना चाहिए, मेरा वहां मौजूद न होना मुझे बहुत खटक रहा है।'

उन्होंने आगे कहा कि 'मेरे घर पर सब कुछ नॉर्मल नहीं है। मेरी बड़ी बुआ का भी इसी साल निधन हुआ। मैं वहां भी नहीं जा पाई थी क्योंकि मैं मुंबई में थी। सबकी घर पर तबीयत खराब चल रही है। मैं अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रह पा रही। मेरी मां अकेले सब कुछ कर रही हैं। मैं कैसे बोलूं पर मैं सचमुच यह शो छोड़ना चाहती हूं।'

ये सुनते ही सभी चौक गए। जजेस का रिएक्शन भी काफी शॉकिंग था। विशाल डडलानी ने कहा कि वह ऐसे स्टेज पर हैं, जहां से उन्हें पहचान मिली है। वह जानते हैं कि सेंजुती पर बहुत प्रेशर है। परिवार को उनकी जरूरत भी है। ऐसे में उन पर कितना प्रेशर है, वो समझ सकते हैं।

उन्होंने ये तक कहा कि आप मत सोचो कि अकेले हो। हम आपको इस स्टेज पर अकेला नहीं छोड़ना चाहते। आप अपने पेरेंट्स को मुंबई ले आइए। उनकी देखभाल हम करेंगे यहां सब इंतजाम हो जाएगा। आपको ऐसा कभी सोचने की जरूरत नहीं है कि आप अकेले हो। आपको थोड़ी भी जरूरत पड़े तो हमें फोन करो। हम मदद करेंगे। पर हम आप जैसा टैलेंट नहीं खोना चाहते। अपने पेरेंट्स को तैयार करो मुंबई आने के लिए, मैं टिकट्स का इंतजाम करूंगा।'

यह भी पढ़ें- सोनम कपूर ने पैपराजी को बेटे की फोटो न खींचने की दी सख्त हिदायत