30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जस्टिन बीबर का गाना गाकर शहनाज ने दिया लोगों को करारा जवाब, कहा-‘ कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती?’

'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल का अक्सर लोग उनकी इंग्लिश की वजह से मज़ाक उड़ाया करते थे। ऐसे में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 01, 2021

Shehnaaz Gill Sings Justin Bieber Peaches Song Video Goes Viral

Shehnaaz Gill Sings Justin Bieber Peaches Song Video Goes Viral

नई दिल्ली। पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर गेम शो बिग बॉस 13 से खूब लोकप्रियता हासिल की है। आज भी बिग बॉस का 13 सीज़न शहनाज की नाम की वजह से जाना जाता है। घर के अंदर रहते हुए शहनाज ने अपनी क्यूटनस, और फनी अंदाज में इंग्लिश बोलने के अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था। कई बार देखा भी गया कि इंग्लिश ना आने की वजह से शहनाज का काफी मज़ाक भी उड़ाया जाता था। अब काफी लंबे समय बाद एक्ट्रेस ने उन तमाम लोगों को करारा जवाब दिया है। जिन्हें लगता था कि उन्हें इंग्लिश नहीं आती हैं।

शहनाज गिल ने गाया इंग्लिश गाना

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह कहती हैं कि कौन कहता है कि "मुझे इंग्लिश नहीं आती है? चाहे पंजाबी टच है इंग्लिश इंग्लिश ही होती है। चाहे किसी भी भाषा में होती है।" इसके बाद शहनाज हॉलीवुड के मशूहर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का बीच गाना गाने लगाती हैं। गाने गाते हुए शहनाज गाने के लिरिक्स भूल जाती हैं और कहती हैं कि "आगे मुझे नहीं पता क्या है बेबी।" शहनाज का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शहनाज की इस वीडियो पर अब तक 13 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला संग पसंद किया शहनाज को

बिग बॉस 13 में दर्शकों को एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज गिल का बॉन्ड बहुत पसंद आया। शो में पूरे वक्त शहनाज सिद्धार्थ संग काफी मस्ती करती हुईं दिखाई दी थीं। दोनों को साथ में देख फैंस को काफी खुशी होती थी। यही वजह थी कि सोशल मीडिया पर हैशटैग सिडनाज काफी ट्रेंड करने लगा था। घर के बाहर निकलने के बाद भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। सिद्धार्थ और शहनाज का गाना भुला दूंगा भी रिलीज़ हुआ। जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को लोगों का दिल जीत लिया।

बिग बॉस 13 से शहनाज को काफी फेम मिला। उन्होंने सिंगर टॉनी कक्कड़ संग सॉन्ग 'कुर्ता-पाजमा काला काला' में काम किया था। यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड के मशूहर रेपर बादशाह संग भी वीडियो में काम किया। गाने का 'फ्लाई' था। जो काफी फेमस हुआ। वहीं जल्द ही शहनाज गिल मशूहर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ संग भी फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइडेट हैं।