4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शिल्पा शेट्टी ने शो ‘Dus ka Dum’ में सलमान की शर्ट के खोले बटन, जानें फिर क्या हुआ

सलमान ने फराह से सवाल किया कि 'कितने प्रतिशत भारतीय अंग्रेजी बोलने वालों से इम्प्रेस होते हैं'

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Jul 26, 2018

salman and shilpa

salman and shilpa

बॉलीवुड एक्टर के शो 'दस का दम' में हाल ही में अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां के प्रमोशन के लिए आए थे और शो में काफी मजाक मस्ती भी होते दिखी थी। साथ ही सलमान के इस गेम शो का दिन भी बदल चुका है और अब ये वीकेंड्स पर आया करेगा। लेकिन सलमान के शो का समय बदलने से इसमें कोई बदलाव नहीं आने वाला है। इसका पुराना वाला मजाक मस्ती का फ्लेवर ही कायम रहेगा। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और फराह खान ने भी इस शो में शिरकत की थी। इस शो में शिल्पा ने सलमान की शर्ट का बटन खोल दिया था। इसका वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है।







सलमान ने शिल्पा को लगाया गले तो फराह ने जताई नाराजगी

सलमान के शो दस का दम में शिल्पा शेट्टी की एंट्री काफी मजेदार थी। वह आते ही सलमान खान के गले लगीं और उनकी शर्ट के बटन खोल देती हैं फिर खुद पर काबू करती हैं और उनसे कहती हैं, 'इसे बंद ही कर दो...' पूरा माहौल बहुत ही मस्त हो जाता है जो वीडियो में काफी मजेदार है। इसके बाद फराह खान सलमान से शिकायत करती हैं कि जैसे उन्होंने शिल्पा शेट्टी को गले लगाया वैसे उन्हें नहीं लगाया। बता दें कि इस मोमेंट का सारा मजा वहां मौजूद ऑडियंस खूब मजे से ले रही थी।

सलमाने फराह से सवाल पूछा...

वीडियो में असली मजा तब आया जब सलमान ने फराह से सवाल किया कि 'कितने प्रतिशत भारतीय अंग्रेजी बोलने वालों से इम्प्रेस होते हैं' तो शिल्पा और फराह कहती हैं कि 'वो एक ऐसे लड़के को जानतीं जो लड़कियों के अंग्रेजी बोलने से ही इम्प्रेस होता है।' बता दें कि उनका इशारा सलमान खान की तरफ होता है और वह बहुत ही मासूम बनने की कोशिश करते हैं। शिल्पा शेट्टी कहती है कि 'जो लड़की बहुत ही स्टाइल के साथ अंग्रेजी बोलती हैं। वह उनसे तुरंत ही इम्प्रेस हो जाते हैं।' जब फराह सलमान की ज्यादा टांग खींचती हैं तो वह 'कैटरीना कैफ' का नाम ले लेते हैं और कहते हैं कि 'कैटरीना हिंदी बोलती हैं और उन्होंने उन्हें हिंदी सिखा दी है क्योंकि सलमान को उनके साथ हिंदी में बात करना पसंद है।'