एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। अब उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी है।
टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद ( shweta basu prasad ) ने शादी के एक साल बाद पति रोहित मित्तल ( rohit mittal ) से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। अब उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी है।
पिछले दिसंबर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति से अलग होने का ऐलान कर दिया था। वहीं अब मीडिया से बातचीत के दौरान श्वेता ने तलाक की अर्जी वाली खबर की पुष्टि कर दी है।
तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त रहेंगे
उन्होंने बताया है कि कोर्ट में तलाक की प्रकिया चल रही है, जो पूरी होते ही दोनों अलग हो जाएंगे। हालांकि श्वेता ने बताया कि वह तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त रहेंगे। पिछले साल लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा था, 'हर किताब को नहीं पढ़ा जा सकता। इसका मतलब यह नहीं है कि किताब खराब है या कोई भी इसे नहीं पढ़ सकता। कुछ चीजों को अधूरा छोड़ना ही बेहतर होता है।'
गौरतलब है कि श्वेता और रोहित की दोस्ती 6 साल पहले शुरू हुई थी। दोनों लगभग दो सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे। साल 2017 में एक ट्रिप के दौरान श्वेता ने सगाई कर ली थी।