
shweta tiwari daughter palak make her debut yeh rishtey hain pyaar ke
‘Ye Rishta Kya Kehlata Hain’ का जल्द ही स्पिन ऑफ शो ‘yeh rishtey hain pyaar ke’ शुरू होने वाला है। यह शो मार्च के महीने में ऑन एयर किया जाएगा। खास बात यह है की शो में टीवी शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ फेम रिया शर्मा और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के फेमस स्टार शाहीर शेख लीड रोल में नजर आएंगे।
इतना ही नहीं शो को लेकर एक और गुड न्यूज सामने आई है।
खबरों के मुताबिक इस सीरियल के जरिए टीवी की जानी मानी अभिनेत्री Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। खबरों की मानें तो निर्माताओं को लगता है कि पलक इस शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए परफेक्ट है।
बता दें ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’शो की शूटिंग इन दिनों भुज में चल रही है। अब देखना होगा की ये रिश्ता क्या कहलाता है की तरह यह टीवी शो टॅाप टेन की लिस्ट में शामिल हो पाता है या नहीं।
Published on:
27 Feb 2019 08:34 am

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
