2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMKOC: असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप पर हैरत में ‘भिड़े’, कहा- ‘अगर ऐसा होता तो शो 15 साल नहीं चलता’

Mandar Chandwadkar On TMKOC: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है। अब इस बीच 'मिसेज सोढ़ी' का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद हर कोई हैरत में है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 12, 2023

TMKOC

TMKOC

Mandar Chandwadkar On TMKOC: टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार के नामों से जानो जाते हैं ना कि अपने रियल नाम से, लेकिन अब शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगने से हर कोई हिल गया है। प्रड्यूसर पर शो में 'मिसेज सोढ़ी' का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आरोप लगाया है। अब इस पर शो में 'भिड़े' की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर ने प्रतिक्रिया सामने आई है।

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान मंदार चंदावरकर ने कहा 'मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया। मैं अभी भी सोच में हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है।'

इसके बाद जब मंदार से पूछा गया कि क्या सेट पर पुरुष प्रधान व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, 'यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है। अन्यथा यह शो 15 साल तक नहीं चलता।'

यह भी पढ़ें- भक्ति में लीन दिखीं अदा शर्मा

आगे मंदार ने कहा कि 'मुझे आश्चर्य भी हो रहा है और इस बात का बड़ा दुख भी है कि इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं और इतने सालों का इंतजार करने के बाद ये क्यों कहा जा रहा है।'

मंदार चांदवडकर आगे कहते हैं कि 'एक सीरियल में कई सालों तक काम करने वाले लोगों के विचार अलग हो सकते हैं। डिफरेंस ऑफ ओपिनियन की वजह से आपस में विवाद हो सकते हैं लेकिन इस तरह के इल्जाम नहीं लगाए जा सकते।'

खबर के अनुसार, जेनिफर ने यह शो छोड़ दिया है। वह 15 सालों से इस शो का हिस्सा थीं। जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन शोषण के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। वह 2 महीने पहले ही शो की शूटिंग करना छोड़ चुकी हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो वह आखिरी बार 7 मार्च को सेट पर पहुंची थीं। सूत्रों ने बताया कि सोहेल और जतिन बजाज ने एक्ट्रेस की बेइज्जती भी की थी। इसके वह सेट से लौट आईं।

यह भी पढ़ें- पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को गलती से कहा 'सर'