TV न्यूज

देखिए आपके पसंदीदा शो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के ये किरदार बचपन में कैसे दिखते थे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये काफी सालों से लोगों का पसंदीदा टीवी सीरियल में से एक रहा है। इस सीरियल से जुड़े किरदारों के बचपन की तस्वीरों की झलक आपको भी लेनी चाहिए।

3 min read
tmkoc

नई दिल्ली। आपको बताते चलें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार 13 सालों से टीवी में आ रहा है। बीते 13 सालों से लेकर अभी तक ये लोगों का पसंदीदा टीवी सेरिअल्स में से एक रहा है। वहीं इसमें कॉमेडी के साथ-साथ और भी रोजमर्रा की लाइफ से जुड़ी हुई कई सारी चीजें हैं। जो बच्चओं से लेकर बड़ों तक को लुभाती है। इस पसंदीदा टीवी सीरियल में समाजाकि कुरीतियों के बारे में भी दिखाया गया है। कि उनसे कैसे हमे लड़ना है और समाज में कैसे सुधार लेकर आना है।
तो आप भी अपने पसंदीदा करैक्टर की बचपन की फोटोज को देखिए।

जेठालाल
जेठालाल जिनका रियल नाम दिलीप जोशी है। ये 13 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आ रहें हैं। जेठालाल का किरदार बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको प्रभावित करता है। ये किरदार आज भी उतना ही फेमस है।

दयाबेन
दयाबेन का रियल नेम दिशा वकानी है। पर लोग रियल लाइफ में भी इन्हें दया बेन के नाम से ही जानते हैं। बीते 13 सालों से अभी तक लोगों को आज भी वैसे ही इनका बोलने का स्टाइल और इनकी एक्टिंग खूब लुभाती है।

मुनमुन दत्ता
फेमस शो में मुनमुन दत्ता अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। शो में तो बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता अपने ख़ूबसूरती के जलवे बिखेरती हुई नजर आती हैं। वहीं साथ ही साथ असल लाइफ में भी वे यूथ के लिए एक स्टाइलिश आइकॉन हैं।

बापू जी
बापू जी जो हमेसा ही जेठा लाल की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। इनका ये अंदाज लोगों को खूब हंसाता है। बापू जी का रियल नेम अमित भट्ट है। ये काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं। लेकिन इनकी पहचान लोगों को बापू जी के फेमस किरदार से मिली है।

टप्पू
टप्पू जिनका रियल नाम राज उनादकट है। इनको सीरियल में बेहद ही शरारत से भरा बच्चा दिखाया गया है। टप्पू के किरदार की बात करें तो ये छोटे टप्पू का रोल पहले भव्य गाँधी निभाते थे।

पोपट लाल
पोपट लाल जो सीरियल में एक पत्रकार का रोल निभाते हुए नजर आते हैं। वहीं सबसे हसीं की बात ये रहती है कि ये हमेसा ही अपनी दुल्हन ढूंढ़ते रहते हैं जो इन्हें अभी रक नहीं मिली। लोगों को अपने किरदार के माध्यम से इन्होने खून हंसाया है।

Published on:
13 Oct 2021 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर