
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आलिया भट्ट ने बताया कि रणबीर और राहा के बीच बहुत करीबी रिश्ता है। दोनों का रिश्ता एक-दूसरे के लिए हमेशा के लिए एक जैसा है। उनके बीच दोस्ती है।
वो राहा के साथ कुछ बेहतरीन पलों के साथ प्यारे पल बिताते हैं। जब रणबीर बेटी राहा से पूछते हैं- 'क्या तुम अलमारी में रखे कपड़ों को छूना चाहती हो?' राहा कहती है 'हां' और वे दोनों जाकर कपड़ों और शर्ट के साथ अपना पसंदीदा खेल खेलते हैं।
रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा से कहते हैं- 'देखो, ये मखमल है। ये कॉटन है। आलिया ने कहा उनको साथ में देखना बहुत प्यारा और प्यारा लगता है। शो के दौरान आलिया ने कहा कि रणबीर ने तो राहा के लिए मलयालम में लोरी भी सीखी है।
आलिया ने कहा- रणबीर अब 'उन्नी वावा वो' भी गाते हैं। ये एक लोरी है। हमारी नर्स राहा को तब से गाती आ रही है जब वह पैदा हुई थी। ये मलयालम में है। इसलिए जब राहा सोना चाहती है, तो वह कहती है, 'मां, वावो, पापा, वावो,' ये उसके सोने का इशारा है। अब रणबीर ने सीख लिया है कि उन्नी वावा गाना कैसे गाना है।
Updated on:
22 Sept 2024 02:49 pm
Published on:
22 Sept 2024 02:48 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
