29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil Sharma Show पर दीपिका को फ्लर्ट करते थे कपिल, रणवीर ने ऐसे लिया बदला, देखें वीडियो

रणवीर सिंह और 'Kapil Sharma Show' की टीम ने कपिल को दीपिका की शादी को लेकर खूब चिढ़ाया। कपिल की हालत देखने लायक थी।

2 min read
Google source verification
The Kapil Sharma Show first episode

The Kapil Sharma Show first episode

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अपने पुराने शो 'द कपिल शर्मा' शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं। अपनी दूसरी पारी में कपिल शर्मा हंसी का डोज देने के लिए तैयार हैं। Kapil Sharma Show के पहले सेलेब्रिटी गेस्ट होगी 'सिंबा' मूवी की टीम। इसमें रणवीर सिंह, सारा अली खान और निर्देशक रोहित शेट्टी। कपिल अपनी पुरानी टीम के साथ 'Simmba' की टीम से मस्ती करती नजर आएगी।

कपिल शर्मा शो के प्रोमोज लगातार सामने आ रहे हैं। इन्हीं प्रोमोज में कपिल शर्मा अपने पुराने अंदाज में लौटते जान पड़ते हैं। शो के एक प्रोमो में रणवीर सिंह और अन्य कलाकार कपिल की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। उनकी खिंचाई की वजह है, उनका दीपिका के साथ फ्लर्ट करना। आपको याद दिला दें कि कपिल शर्मा जब भी दीपिका को गेस्ट के रूप में बुलाते थे,उनसे जमकर फ्लर्ट करते थे। यहां तक कि अवॉर्ड शोज में भी वो फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।

हंसी-मजाक में ही सही, ये बात जगजाहिर हो गई थी कि कपिल शर्मा की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं। नए कपिल शर्मा शो में इस बात को लेकर कपिल की टीम और रणवीर ने उनका मजाक उड़ाया। रणवीर और कपिल की टीम ने कॉमेडियन को चिढ़ाने के लिए 'याद तेरी आएगी, मुझको बढ़ा सताएगी...' सांग गाया। सभी कलाकार कपिल की तरफ 'बाबा जी का ठुल्लु' वाला हैंड साइन कर रहे थे। कपिल ने भी इस खिंचाई का कोई विरोध नहीं किया। बल्कि एक मायूस प्रेमी की तरह बुझा हुआ फेस एक्प्रेसन देते रहे।

खैर, शो को मजेदार बनाने के लिए इस तरह की थीम जोड़ी गई है। इस शो में कपिल की पुरानी टीम में से कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, रोशेल राव, चंदन प्रभाकर, नवजोत सिंह सिद्धू और भारती सिंह नजर आएंगे। जबकि इस बार कॉमेडियन कृष्णा सरप्राइज पैक के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

Story Loader