टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) को मिली बॉलीवुड में एंट्री! क्या यशराज फिल्म्स से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू? सीरियल कुछ रंग प्यार के हैं से मिला था फेम
नई दिल्ली | सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आने वाले टीवी एक्टर शहीर शेख के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। शहीर टीवी की दुनिया में पहले ही अपना एक मुकाम बना चुके हैं और अब लगता है वो बॉलीवुड का रुख करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शहीर को यशराज फिल्म्स में काम करने का मौका मिल गया है और कोरोना वायरस के खतर के बाद जल्द ही वो इसपर काम शुरु कर सकते हैं।
दरअसल शहीर शेख के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो यशराज फिल्म्स की कॉस्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैलने लगी की शहीर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा वाले हैं।
हालांकि पिछले साल 2019 में भी शहीर की शानू शर्मा के साथ एक फोटो वायरल हुई थी तब भी कुछ इसी तरह का अंदाजा लगाया था। जिसे शहीर ने खुद खारिज करते हुए कहा था कि अभी उनके पास ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है।
फिलहाल तो शहीर के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही कुछ पक्के तौर पर कहा जा सकता है। बता दें कि शहीर टीवी सीरियल की दुनिया में टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं। उनको सीरियल नव्या से एक लीड एक्टर के तौर पर पहचान मिली थी। लेकिन जिस टीवी शो ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बनाया वो था कुछ रंग प्यार के ऐसे भी। इसके अलावा वो महाभारत में अर्जुन का किरदार भी निभा चुके हैं। टीवी के अलावा शहीर ने इंडोनिशियाई फिल्मों में भी काम किया है।