
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को डेंगू की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि पवित्रा को डेंगू होने की जानकारी चार दिन पहले ही उपचार के दौरान पता चली। जब से ही वे हॉस्पिटल में हैं और उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार 'पवित्रा 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थीं तब से अब तक वे वहीं हैं। पिछले चार-पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है।'
View this post on Instagram🖤 . #ahemedabad #promotions #timnasa #balveerreturns Outfit by: @neerushaa_nikhat
A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on
बता दें, पवित्रा इन दिनों 'बालवीर रिटर्न्स' में काल लोक की तानाशाह की भूमिका निभा रही हैं। नेगटिव किरदार को निभाने के लिए पवित्रा ने तलवार बाजी समेत कई चीजें सीखी हैं। शूटिंग के दौरान कई बार वह चोटग्रस्त भी हुई हैं।
टेलीविजन के फेमस सीरियल 'नागिन 3' में नजर आ चुकी पवित्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यह किरदार उनके कंफर्टेबल जोन से बिल्कुल अलग है। इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें बहुत से ऐसे काम करने पड़े जो उन्होंने आज तक नहीं किए हैं।
Published on:
30 Oct 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
