
Ratan Rajput appeals to boycott Chinese Products
नई दिल्ली | भारत और चीन के बीच गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई हिंसक झड़प (India China Clash) के बाद देश में लोगों का गुस्सा चरम पर है। चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए देश के 20 जवानों (20 Indian Soldiers Martyred) की खबर ने हर किसी को गमगीन कर दिया है। जिसके बाद भारत में चीनी सामान का तेजी से बहिष्कार (Boycott Chinese products) किया जा रहा है। भारतीय सरकार ने भी कुछ सख्त कदम उठाए हैं ताकि चीन से आने वाले सामानों पर रोक लग सके। वहीं सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स भी चाइनीज प्रोडक्ट को बायकॉट (Celebs boycott Chinese products) कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (TV Actress Ratan Rajput) भी आगे आई हैं और उन्होंने टिकटॉक और चीनी सामान इस्तेमाल करने वाले लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है।
View this post on InstagramA post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on
रतन राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम (Ratan Rajput Instagram video) पर एक वीडियो शेयर कर कहा- मैं ये वीडियो टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब को लेकर नहीं बना रही हूं। मैं ये वीडियो इसलिए सबके सामने रख रही हूं क्योंकि हमारे 20 जवान भारत-चीन झड़प में शहीद हो चुके हैं। हम सब जानते हैं लेकिन फिर भी टिकटॉक जैसे ऐप को (Ratan Rajput on using TikTok App) इस्तेमाल कर रहे हैं। हर रोज वीडियो बना रहे हैं, चाइनीज प्रोडक्ट खरीद कर रहे हैं। अब तो शर्म करो, बंद करो ये सब। हमारे देश के जवान हमारे लिए अपने सीने पर गोली खाते हैं, हमें बचाते हैं ताकि सब चैन से रह सके। लेकिन हम क्या कर रहे हैं आराम से टिकटॉक वीडियो बना रहे हैं और मार्केट से सस्ता सामान खरीदने रहे हैं। कम से कम अब तो जाग जाए हम।
रतन राजपूत आगे कहती हैं कि जिन घरों के बेटे गए हैं वो बस एक आग्रह कर रहे हैं कि चाइनीज प्रोडक्ट ना इस्तेमाल करें। हम उनको चाइनीज सामान का बहिष्कार (Ratan Rajput appeals to boycott Chinese Products) करके सपोर्ट कर सकते हैं। श्रद्धांजिल दे सकते हैं। ये बहुत मुश्किल वक्त है, सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं लेकिन अब हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। अब या तो चाइनीज प्रोडक्ट को बंद करों और खुद को भारतीय कहने पर शर्म करो।
View this post on InstagramA post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh) on
बता दे कि इससे पहले रतन राजूपत ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड (Ratan Rajput on Sushant Singh Rajput suicide) को लेकर एक वीडियो साझा किया था और बताया था कि उनकी मां बेहद परेशान (Ratan Rajput mother worried) हैं। वो उन्हें मुंबई जाने की इजाजत नहीं दे रही हैं। डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दे लोगों के बीच एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। रतन राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वो फैंस को मोटिवेट करने वाले वीडियो भी डालती रहती हैं।
Published on:
20 Jun 2020 01:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
