TV न्यूज

विदेश में बुरी फंसी गोविंदा की भांजी, सामने आया पति का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, कहा- काश! मुझे पहले पता होता

हाल में सौम्या सेठ एक पोस्ट किया है जिससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि उनके पति का क्रिमिनल रिकॉर्ड है जिसके बारे में एक्ट्रेस को पहले नहीं पता था।

2 min read
Apr 12, 2019
tv-actress-soumya-seth-hints-that-her-husband-has-criminal-history

टीवी सीरियल 'नव्या' (Navya) से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Soumya Seth) की मैरिड लाइफ इन दिनों काफी मुश्किलों से घिरी हुई है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैंस को इशारा किया था। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके पति से जुड़ा नया खुलासा सामने आया है। पोस्ट के जरिए इस बात का पता चलता है कि एक्ट्रेस के पति का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था।

सौम्या ने एक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट करते हुए अपने फैंस को बताया कि ऐसी कुछ साइट्स से आप लोगों के पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगा सकते हैं। इस बारे में सौम्या ने एक भारी-भरकम पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आप लोगों से जो सपोर्ट मुझे मिल रहा है उसके लिए धन्यवाद। आप सभी मेरी दुआओं में रहेंगे। मैं दूर होने के कारण शायद अाप लोगों को जवाब नहीं दे पा रही हूं लेकिन मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी। मैं यह वायदा करती हूं कि मैं हमेशा स्ट्रांग रहूंगी। मैं वापसी जरूर करूंगी। मैं सभी को सुरक्षित देखना चाहती हूं। मैं अापको यह बताया चाहूंगी कि किसी पर भरोसा करने से पहले आप कुछ सोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जब सेफ हाउस में थी तब मैंने इन वेबसाइट्स के बारे में जाना जो बाहर रह रहे लोगों के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में आपको बता सकता है। इसकी बदौलत मैं यह जान सकी कि मैं किस तरह के व्यक्ति से निपट रही हीं। यह काफी सरल सस्ती और 100 प्रतिशन भरोसे लायक है। काश मैंने इस बारे में देश छोड़ने से पहले जान लिया होता।'

Published on:
12 Apr 2019 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर