
laado 2
चर्चित टीवी सीरियल 'लाडो 2' इन दिनों गलत कारणों से चर्चा में है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जल्द ही यह टीवी शो ऑफएयर हो जाएगा। चैनल ने इस शो को बंद करने की तैयारी कर ली है। चर्चा है कि यह शो इस महीने की 25 तारीख से ऑफएयर हो जाएगा।
वजह
टीवी शो 'लाडो 2' की काफी समय से टीआरपी सही नही चल रही है। दिनों दिन इसकी टीआरपी घटती ही जा रही है। अविका गौर और मेघना मलिक स्टारर 'लाडो 2' उतनी TRP नहीं पा सका, जितनी शो के मेकर्स अपेक्षा कर रहे थे। दूसरी ओर अविका गौर का कहना है कि स्टोरीलाइन में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण वे अपने कैरेक्टर से खुद को रिलेट नहीं कर पा रही हैं।
स्टोरी में हो चुका है बदलाव
अविका ने कहा, मेरे पास इस शो के प्रसारण की आखिरी तारीख कब है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हां, मैं ये जरूर सुना है कि शो बंद होने जा रहा है।' अविका इस बात को स्वीकार करती हैं कि स्टोरी उस तरह की नहीं है, जिस तरह उन्हें नरेट की गई थी। अविका ने कहा, मैं अपने कैरेक्टर अनुष्का में डरी हुई थी, जबकि वह एक मजबूत, स्वतंत्र और शिक्षित महिला है। मैं हमेशा से एक प्रेरणा देने वाला किरदार निभाना चाहती थी।'
अविका ने कहा, साफ तौर पर बोलूं तो मुझे अंदाजा नहीं था कि स्टोरी इस तरह बदलेगी, लेकिन उस समय ये एक बड़ा ब्रैंड थी और मैंने अपने अनुभव से काफी कुछ सीखा है।
शादी से पहले ही सोनम पर चढ़ा आनंद के प्यार का रंग, एयरपोर्ट पर दिखी डिजाइनर साड़ी में...
Published on:
05 May 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
