
टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका! प्रत्युषा के बाद इस मशहूर एक्टर ने की आत्महत्या, फ्लेट पर लटका मिला शव
टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ( kushal punjabi ) ) का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। कुशल ने सुसाइड ( kushal punjabi suicide ) किया है। इस बात की जानकारी खुद कुशल के दोस्त टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और चेतन हंसराज ने दी है। बीती रात घर पर कुशल का शव लटका मिला। आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Karan Patel (@karan9198) on
View this post on InstagramA post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on
कुशल के निधन को लेकर करणवीर बोहरा ( karanvir bohra ) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूचना दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है। अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं। मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे। जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया। लेकिन मुझे क्या पता था।'
एक्टर ने आगे लिखा, 'डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, खुशमिजाज नेचर और गर्मजोशी... मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा। तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने अपना पूरा जीवन जिया।' गौरतलब है कि कुशल आखिरी बार सीरियल इश्क में मरजावां में नजर आए थे। उन्होंने यूरोपियन लड़की से शादी की। स्टार का एक बेटा भी है।
Published on:
27 Dec 2019 11:02 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
