
Urfi Javed Nudity Row: Urfi Javed gave befitting reply on post of BJP leader Chitra Wagh
उर्फी जावेद की इक्वेशन और उनके फैशन से हर कोई वाकिफ है। वह आए दिन अलग-अलग कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। उर्फी जावेद को अब तक लोगों ने बोरे से लेकर ब्लेड, नाखून, लोहे की जंजीर, बिजली के तार से लेकर मोबाइल सिम तक की ड्रेस में देखा है। इस वजह से कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। लेकिन उर्फी ने भी सभी को करारा जवाब दिया। इस बीच, बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उनके इस तरह के फैशन को लेकर पुलिस से गिरफ्तारी की मांग कर दी। जिसके बाद उर्फी ने चित्रा वाघ को करारा जवाब दिया है।
बीजेरी नेता ने की उर्फी की गिरफ्तारी की मांग
हाल ही में बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "अरे..मुंबई में क्या हो रहा है? एक तरफ मासूम महिलाएं/लड़कियां विकृतियों का शिकार हो रही हैं। और दूसरी तरफ यह महिला सार्वजनिक रूप से नग्नता कर रही है। मुंबई पुलिस के पास उसे रोकने के लिए कोई धारा है या नहीं? उर्फी जावेद को तुरंत बेड़ी लगा देनी चाहिए।"
उर्फी ने दिया जवाब- 'मेरे टॉपिक से जनता को कर रहे डायवर्ट'
उर्फी ने फिर अपना नया अंदाज दिखाया और उन्होंने बीजेपी नेता चित्रा वाघ के ट्वीट का जवाब भी दिया। उर्फी ने ट्वीट कर कहा, "आज राजनेताओं को देखकर दुख होता है। आप जैसे राजनेता महिला सुरक्षा के लिए एक हिंडोला हैं। आप केवल मेरे टॉपिक से जनता को सिर्फ डायवर्ट करना चाहती हैं। रेप के लिए मेरे कपड़ों को दोष देना आप के लिए आसान काम है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें हमेशा पीड़िता के कपड़ों पर दोष दिया जाता है।"
उर्फी ने कहा- 'रेप के लाखों पेंडिंग मामलो पर दो ध्यान'
इसके आगे उर्फी ने कहा हैं, 'आप जैसे राजनेता महिला सुरक्षा के मुद्दे को अलग रखते हैं। आप मेरे बारे में बात करके लोगों का ध्यान किसी दूसरे विषय की ओर मोड़ना चाहते हैं। आप वास्तव में उन महिलाओं के लिए कुछ क्यों नहीं करते जिन्हें मदद की ज़रूरत है? आप महिला शिक्षा, रेप के लाखों-लाखों पेंडिंग मामलों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? इन मामलों का क्या?" उर्फी के इस जवाब के बाद वो चर्चा में आ गई हैं। कुछ नेटिज़न्स इस उत्तर को सकारात्मक रूप से ले रहे हैं, जबकि कुछ नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद पर भड़की भाजपा नेता चित्रा वाघ, मुंबई पुलिस से की ये मांग
Published on:
01 Jan 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
