23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्फी ने पार की सारी हदें, इस बार बनाई कूड़ेदान की थैली से ड्रेस, लोग बोले- ‘कहीं कोई कचरा न डाल दे’

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या कर दें किसी को पता नहीं। कभी रस्सी तो पत्थर से बनीं ड्रेस पहन वो सभी को हैरान कर देती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुठ कारनामा किया है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 24, 2023

pg_4_4.jpg

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या कर दें किसी को पता नहीं। कभी रस्सी तो पत्थर से बनीं ड्रेस पहन वो सभी को हैरान कर देती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुठ कारनामा किया है।

pg_4_3.jpg

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अतरंगे लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार इन्होंने एक्पेरिमेंट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बार तो उर्फी जावेद ने हद ही कर दी है। उन्होंने कूड़ेदान की थैली से ड्रेस बना डाली है।

pg_4_2.jpg

जी हां आपने सही सुना कूड़ेदान की थैली से बनी ड्रेस। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कूड़ेदान की थैली से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

pg_4_1.jpg

मजे की बात ये है कि इस थैली से उन्होंने दो तरह की ड्रेसेस बनाई हैं। इन दोनों लुक्स में एक स्कर्ट ड्रेस है तो दूसरी शॉर्ट टाइट ड्रेस बनाई गई है। उर्फी (Urfi Javed New Look) ने वीडियो पर कैप्शन में लिखा, 'जब मैं बिग बॉस में थी तब मैंने डस्टबिन बैग से ड्रेस बनाई थी, एक बार फिर इतिहास दोहराते हैं लेकिन बेहतर तरीके से...'

pg_4_5.jpg

वैसे हर बार उर्फी को उनके कपड़ो के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन ये पहली बार है जब उनकी कारीफ की जा रही है। एक यूजर ने कहा- बहुत बढ़िया। एक ने कहा- गॉर्जियस। एक अन्य ने कहा, -क्रिएटिविटी का हाई लेवल।

a.jpg

ये पहली बार नहीं है जब उर्फी ने ऐसा कोई कारनामा दिखाया हो। इससे पहले वो चेन, मोर के पंख, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कांच के टुकड़ों समेत कई तरह की चीजों से ड्रेस बना चुकी हैं।

b.jpg

ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद अपने अजीबो- गरीब कपड़ो के लिए जानी जाती है। इसके अलावा वह अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं।

c.jpg

फैंस ही नहीं बल्कि कई बड़े सेलेब्स भी उनके कपड़ो पर कमेंट कर चुके है। उनकी इस कॉन्फिडेंस को देखकर कई सेलेब्स उनकी तारीफ भी करते हैं।