Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivian Dsena की एक्स-वाइफ Vahbiz Dorabjee ने डेटिंग और शादी को लेकर किया खुलासा

Vivian Dsena Ex-wife Vahbiz Dorabjee: फेमस टीवी एक्टर विवियन डीसेना की एक्स-वाइफ ने अपनी डेटिंग और शादी को लेकर खुलासा किया है, उन्होंने कहा- ‘अभी तक, मैं सिंगल हूँ, लेकिन…’

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 22, 2025

Vivian Dsena-Vahbiz Dorabjee

Vivian Dsena Ex-wife Vahbiz Dorabjee

Vahbiz Dorabjee: टीवी एक्ट्रेस और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की एक्स-वाइफ वाहबिज दोराबजी तलाक के बाद 2 साल तक घर से बाहर नहीं निकली थीं। वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। लेकिन अब उन्होंने अपनी डेटिंग और शादी को लेकर खुलासा किया कि वह एक बार फिर प्यार को गले लगाने के लिए तैयार हैं, उन्होंने फिर से परिवार शुरू करने के बारे में अपनी इच्छा जताई है।

अभी तक तो मैं सिंगल हूँ, लेकिन अब मैं…

एक न्यूज एजेंसी (IANS) से बातचीत में, उन्होंने (Vahbiz Dorabjee) अपने करियर, पर्सनल लाइफ और आकांक्षाओं के बारे में खुलकर बात की। लोकप्रिय टेलीविजन शो में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली वाहबिज ने बताया, "अभी तक, मैं सिंगल हूँ, लेकिन निश्चित रूप से अब मैं डेटिंग, शादी और बच्चों के लिए उत्सुक हूँ।"

वाहबिज दोराबजी-विवियन डीसेना की शादी

वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) ने 2013 में टेलीविजन अभिनेता विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से शादी की थी। दोनों की मुलाकात लोकप्रिय टेलीविजन शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी। हालांकि, 2017 में उनके रिश्ते में खटास आ गई, जिसके कारण 2021 में उनका तलाक हो गया। तब से, दोनों जीवन में आगे बढ़ गए हैं - विवियन ने मिस्र की पत्रकार नूरन एली से दोबारा शादी की है और अब वह एक बच्ची के पिता हैं।

प्रश्न: 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में नजर आएंगी आप?

जवाब: मैं 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो के लिए तैयार नहीं हूं। इस बारे में कभी सोचा नहीं। ऑफर हमेशा से मिलते रहे हैं, लेकिन मुझे घर में प्रवेश करने का आत्मविश्वास नहीं मिला। मैं फिलहाल कोई और रियलिटी शो भी नहीं कर रही हूं।"

बता दें वाहबिज दोराबजी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत लोकप्रिय सीरीज़ "प्यार की ये एक कहानी" से की, जहां उन्होंने पंछी डोबरियाल का किरदार निभाया। 2013 में, वह टीवी ड्रामा "सरस्वतीचंद्र" में अलक के रूप में नज़र आईं। बाद में वह शो "बहू हमारी रजनी कांत" में नज़र आईं।