3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raghav Juyal को पुलिस ने क्यों रोका था? सड़कों पर ‘स्लो-मोशन’ डांस करने की वजह आई सामने

Raghav Juyal: 'एक बहुत पुरानी घटना है जब मैंने एक डांस शो में भाग लिया था, उसी दौरान एक बार मुझे पुलिस ने एक चौराहे पर रोका था और…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 25, 2024

Raghav Juyal

Raghav Juyal

Raghav Juyal: डांस में 'किंग ऑफ स्लो मोशन' के नाम से मशहूर अभिनेता राघव जुयाल ने अपने फैंस के साथ किस्सा शेयर किया, जब पुलिस ने उन्हें रोका था।

एक्टर-डांसर हाल ही में कॉमेडी शो ‘आपका अपना जाकिर’ में दिखाई दिए थे। जहां उन्‍होंने बताया कि वह स्लो मोशन डांसर के रूप में अपनी पहचान को कभी नहीं छोड़ सकते।

अभिनेता ने शो में कहा, ''एक बहुत पुरानी घटना है जब मैंने एक डांस शो में भाग लिया था, उसी दौरान एक बार मुझे पुलिस ने एक चौराहे पर रोका था।''

अपने स्टेज नाम ‘क्रॉकरोक्स’ से मशहूर अभिनेता ने कहा, ''उन्होंने मुझसे कहा, ‘अरे! कॉकरोच?’ मुझे अपनी कार से बाहर निकलने के लिए कहा, मैंने उनसे कहा, ‘सर, मेरे पास सभी डॉक्यूमेंट्स हैं, आप जांच कर सकते हैं। लेकिन वे बस मुझे स्लो मोशन में डांस करते देखना चाहते थे। उस जगह पर बहुत बैरिकेडिंग थी और वाहनों की कतार लगी हुई थी, ऐसी स्थिति में मैंने स्लो मोशन डांस किया जो वे मुझसे करवाना चाहते थे।''

राघव ने डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 3’ में भाग लेने के बाद प्रसिद्धि पाई। वह सीजन 3 में शो के फाइनलिस्ट थे। इसके बाद उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ और ‘डांस के सुपरकिड्स’ में टीम 'राघव के रॉकस्टार्स' के कप्तान के रूप में काम किया, जहां उनकी उनकी टीम को विजेता घोषित किया गया।

इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 2014 में ‘सोनाली केबल’ से अपनी शुरुआत की। उन्होंने पिछले साल ‘एबीसीडी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में काम किया।

हाल ही में उनकी एक्शन फिल्म ‘किल’ को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। उन्हें ट्रेन में आतंक मचाने वाले चाकू चलाने वाले डाकुओं के एक गैंग के लीडर फानी के किरदार के लिए बेहद प्रशंसा मिली।