TV न्यूज

टीवी टीआरपी में ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘मोटू-पतलू’ ने मारी बाजी

इस सप्ताह जारी टेलीविजन के टीआरपी चार्ट में स्टार प्लस का धारावाहिक ‘ये है मोहब्बते’ पहले पायदान पर बना हुआ है

less than 1 minute read
Jul 03, 2016
yeh-hain-muhabtain-2

इस सप्ताह जारी टेलीविजन के टीआरपी चार्ट में स्टार प्लस का धारावाहिक ‘ये है मोहब्बते’ पहले पायदान पर बना हुआ है। रमन और ईशिता की इस कहानी ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। वहीं दूसरे नंबर पर रहे धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में तनु और निखिल के षड्यंत्र की शिकार प्रज्ञा को लड़ते दिखाया गया है।

हाल ही में जारी हुए इस धारावाहिक के नए प्रोमो में तनु के राज़ फाश होते दिखाया गया है जिससे धारावाहिक के लिए लोगों में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है। टीआरपी चार्ट में इस बार तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का ही शो ‘साथिया साथ निभाना’ रहा। अगर चैनल्स की रेटिंग्स की बात की जाए तो स्टार प्लस नंबर एक पर तथा ज़ी टीवी दूसरे पर रहा वहीं कलर्स नंबर तीन पर काबिज रहने में कामयाब रहा।

बच्चों के पसंदीदा कार्टूनों में इस बार टॉप रैंक पर निकलोडियन चैनल रहा जिसके धारावाहिक 'मोटू-पतलू' और 'निंजा हट्टौरी' ने बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी खूब लुभाया।

Published on:
03 Jul 2016 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर