
TV Actor Ayub Khan
प्रश्न- इसमें आपका क्या किरदार है, क्या फिल्मों में लौटना चाहते हैं ?
उत्तर- मेरे किरदार का नाम है विजय बक्शी, जो एक इंडस्ट्रियलिस्ट है। रईस होने के बावजूद मेरा किरदार बहुत खुले सोच वाला है। जो समाज के नएपन के साथ परंपरा को भी महत्व देता है। जहां तक फिल्मों की बात है वहां लौटने की इच्छा तो हमेशा रहती है लेकिन टीवी(TV) प्रोजेक्ट की वजह से मुझे मौका नहीं मिल पाता है। इसलिए ना चाहते हुए भी मुझे उन्हें ना कहना पड़ता है।
प्रश्न- फिल्मी बैकग्राउंड के बाद भी स्ट्रगल किया, इंडस्ट्री में आने वाले युवाओं के लिए क्या संदेश देंगे ?
उत्तर- इस समय युवाओं के लिए बहुत ज्यादा रास्ते हैं। हमारे जमाने में काम ढूंढना सबसे मुश्किल था क्योंकि हमारे पास सिर्फ टीवी और फिल्म(Film) का ही विकल्प होता था। अब तो थिएटर भी काफी डिमांडिंग हो गया है जिससे युवा जुड़ सकते हैं। अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इतने रास्ते हैं कि 20 साल पहले आप ये सब सोच ही नहीं सकते थे। आपको इंडस्ट्री में रहना तो मेहनत करनी होगी, इसी के साथ सब्र रखना होगा।
प्रश्न- 30 सालों के एक्टिंग सफर में आपने कितना बदलाव देखा है इंडस्ट्री में?
उत्तर- मैंने जमीन आसमान का फर्क देखा है। मेरी शुरुआत में टीवी से ज्यादा प्रभाव फिल्मों का था। लेकिन इस दौर में फिल्म और टीवी में काफी बराबरी का माहौल बन गया है। अब तो ओटीटी(OTT) भी माध्यम है अपने विचारों को रखने का। इस समय दर्शकों के पास बहुत सारे माध्यम हैं कंटेंट देखने के।
प्रश्न- एआई और वीएफएक्स इंडस्ट्री को कितना बदल रहा है?
उत्तर- बहुत ही चैलेंजिंग दौर आने वाला है। एआई(AI) और वीएफएक्स(VFX) के बहुत से सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। इनका रेग्युलेशन होना भी जरूरी है। बेहतर और मिसयूज दोनों हो सकता है। हमें यह समझने की जरूरत है।
प्रश्न- क्या विवाद(controversy) शो और फिल्मों को हिट कराने का हिस्सा बन गया है?
उत्तर- कभी-कभी भीड़ में खड़ा होना मुश्किल होता है। कुछ विवादों का सहारा लेकर अपने प्रोजेक्ट को खड़ा करने की कोशिश करते हैं। अगर आपके प्रोजेक्ट में दम है और उस पर विवाद हो या ना हो आप सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
प्रश्न- इतने सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं आप, क्या कभी ऐसा लगा कि यह रोल नहीं कर पाया ?
उत्तर- मैं इस इंडस्ट्री में 30 सालों से ज्यादा समय से हूं। मैंने पहली फिल्म 1990 में साइन की थी। फिल्मों में भी अच्छे-अच्छे रोल मिले हैं। मैं इनसे बहुत अभिभूत हूं। मैंने सोचा भी नहीं वह सब मिला है।
Published on:
17 Jul 2023 03:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
