
युवक को मारपीट के बाद चलती ट्रेन से फेंका
उदयपुर. उदयपुर से कोटा के लिए एक और ट्रेन मिल गई है। शनिवार सुबह पौने सात बजे उदयपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन दोपहर 12 बजे कोटा पहुंचेगी और वहां से 1 बजे रवाना होकर शाम 6.40 बजे पुन: उदयपुर पहुंचेगी। फिलहाल यह ट्रेन 31 दिसंबर तक 67 ट्रिप करेगी। इस ट्रेन के रैक इंदौर वाली टे्रन के होंगे। अगर यात्री भार अच्छा मिलता है तो इस सेवा नियमित भी की जा सकती है।
क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 09679, उदयपुर-कोटा स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक (67 ट्रिप) करेगी। यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 06.40 बजे रवाना होकर 12.00 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, कोटा-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक (67 ट्रिप) कोटा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर शाम 6.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से मावली, चन्देरिया, बून्दी, मांडलगढ़ आदि स्टेशनों के यात्रियों को लाभ होगा।
राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मामला
उल्लेखनीय है कि गत 3 अक्टूबर को राजस्थान पत्रिका के अंक में ‘कुछ सुधार हो तो बढ़ेंगे पर्यटक’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसमें इंदौर के रैक को कोटा तक चलाने की मांग भी रखी गई थी। ये रैक पूरे दिन उदयपुर में खड़े रहते हैं। ऐसे में अब इनका उपयोग पूरी तरह से होगा।
ये रैक होंगे ट्रेन में
इस गाड़ी में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 05 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बें होंगे।
ऐसे चलेंगे रैक
स्टेशन अधीक्षक मुकेश जोशी ने बताया कि इंदौर से उदयपुर आने वाली टे्रन संख्या 19329 सुबह 5.20 बजे उदयपुर पहुंचती है। इसके बाद इसके रैक उदयपुर खड़े रहते हैं। ये रैक रात 8.35 बजे गाड़ी संख्या 19330 के साथ पुन: इंदौर के लिए रवाना होते हैं। अब ये रैक कोटा वाली गाड़ी में जाएंगे और शाम को इंदौर रवाना होने से पूर्व ही लौट आएंगे।
Published on:
25 Oct 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
