उदयपुर जिले के 51 श्रमिकों को सिंघानिया विवि में किया क्वॉरंटीन, शेष को भेजा उनके जिलों में
उदयपुर. उदयपुर संभाग के 170 प्रवासी भारतीय श्रमिक आखिर स्वदेश लौट आए हैं और अब वे क्वॉरंटीन अवधि व्यतीत करने के बाद अपने घर जा सकेंगे। वंदे भारत मिशन के तहत इन्हें गुरुवार को जयपुर लाया गया, जहां से श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से शुक्रवार सुबह उदयपुर लाकर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय में संस्थागत क्वॉरंटीन किया गया।
संभागीय आयुक्त विकास एस.भाले ने बताया कि सिंघानिया विश्वविद्यालय में फिलहाल उदयपुर जिले के 34 व उदयपुर में रहने वाले चित्तौड़ के 8, प्रतापगढ़ के 7 व राजसमंद के 2 प्रवासी हैं। अन्य प्रवासियों को सीधे संबंधित जिलों में बसों के माध्यम से भेजा गया है, जो वहां संस्थागत क्वॉरंटीन में रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवासियों के जिलों में पहुंचने के दौरान क्वॉरंटीन की उचित व्यवस्थाओं के लिए संभाग के समस्त जिलों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी को जिला क्वॉरंटीन प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डूंगरपुर में जिला परिषद सीईओ तथा अन्य जिलों में अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रभारी बनाया गया है। क्वॉरंटीन अवधि में इनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जाएगी और अवधि पूरी होने के बाद स्वास्थ्य जांच के बाद ही इन्हें घर भेजा जाएगा।
4 जिलों के 170 प्रवासी श्रमिक -
उदयपुर - 51
बांसवाड़ा- 68
डूंगरपुर - 45
प्रतापगढ़ के 6