22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने साथी पर जानलेवा हमले करने के आरोपित दो छात्र गिरफ्तार

क्रिकेट खेलने की बात को लेकर दोस्‍त से झगड़ा करते हुए सिर पर पाइप मार कर घायल करने वाले पुल‍िस गिरफ्त में

2 min read
Google source verification
crime

उदयपुर . जानलेवा हमले के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने पेसिफिक कॉलेज में अध्ययनरत दो कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी डा. हनवंतस‍िंं ने बताया कि कुपवाड़ा हाल पेसिफिक कॉलेज में अध्ययनरत बीएससी छात्र मोहम्मद अनवर पुत्र अब्दुल हामीद ने रिपोर्ट दी कि गत 27 मार्च को शाम करीब पौने सात बजे वह कॉलेज परिसर में ही साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। उसी समय बीटेक फस्ट इयर छात्र जम्मू कश्मीर निवासी रमीज हुसैन व उसके साथी आ गए। क्रिकेट खेलने की बात को लेकर झगड़ा करते हुए उसके सिर पर पाइप मार दिया जिससे वह नीचे गिर गया। बीच-बचाव के लिए रईस अहमद वानी आया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर अन्य छात्र के पहुंचते ही आरोपित भाग गए। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपित छात्र हलरान, डोडा निवासी सत्यदेव उर्फ रॉकी पुत्र वीरेंद्र शर्मा व ठाठरी, डोडा निवासी रमीज हुसैन पुत्र मोहम्मद अशरफ भट को गिरफ्तार किया।

READ MORE : video : भाभी को डायन समझ साला-जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी, तीन गिरफ्तार


मंदिर से जेवर व नकदी चोरी

उदयपुर. समीपवर्ती थूर गांव स्थित मोहरा माता मंदिर से चोर दानपेटी से नकदी व जेवर चुरा ले गए। चार आरोपितों का पूरा कृत्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उनके हाथों में सब्बल व अन्य हथियार थे। ग्रामीणों ने बताया के थूर में पर्यटकों व अन्य लोगों की आवाजाही से रातभर मंदिर का दरवाजा खुला रहता है। रविवर रात करीब 12.30 बजे चार आरोपित मंदिर में घुसे। दानपेटी को सब्बल से तोड़ उसमें से नकदी व जेवर निकाल ले गए। सुबह पुजारी के पहुंचने पर वारदात का पता चला। सीसीटीवी खंगालने पर आरोपित उसमें कैद मिले। ग्रामीणों ने अम्बामाता थाना पुलिस को सूचना देने के साथ ही फुटेज उपलब्ध करवाए।

जमानत खारिज : दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी। पीडि़ता ने 2 मार्च 2018 को चित्रकूटनगर निवासी अभिषेक पुत्र मनोज पंवार के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया, उसकी ओर से पेश जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया