22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर जिले के 200 पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, बढ़ेगी आमजन की मुश्किलें

Petrol Pump Strike : सांकेतिक हड़ताल के बाद बेमियादी बंद की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
14092023udaipurc61.jpg

पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

उदयपुर . प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर दो दिन से जारी सांकेतिक हड़ताल को बड़ा रूप दिया जा रहा है। इसी के चलते पेट्रोल पम्प संचालकों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार सुबह से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है।

उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव राजराजेश्वरी जैन ने बताया कि दो दिन से सांकेतिक हड़ताल की जा रही थी, लेकिन सरकार की ओर से सुनवाई नहीं की गई। दो दिन पेट्रोल पम्प संचालकों ने पेट्रोल डीजल की बिक्री की, लेकिन डीपो से उठाव नहीं किया। ऐसे में गुरुवार रात तक ज्यादातर पम्पों पर पेट्रोल डीजल खत्म हो गया। सरकार की ओर से कुछ पम्पों पर जबरन पेट्रोल डीजल पहुंचाया। सुनवाई नहीं होने पर अब बेमियादी बंद किया जाएगा। अभी तक शाम 6 बजे बाद खुले पम्पों को 24 घंटे बंद किया जाएगा। प्रदेश सरकार और एसोसिएशन के बीच समझौता नहीं हुआ, ऐसे में शुक्रवार से 24 घंटे के लिए हड़ताल की जाएगी।

छाया रहा सन्नाटा

बुधवार को जिले के 200 पेट्रोल पंप सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहे। बुधवार को पंप संचालकों ने पेट्रोल-डीजल न तो खरीदा, न ही बेचा। इस दौरान इन पर सन्नाटा पसरा रहा।

प्रतिदिन 6 करोड़ की बिक्री

उदयपुर में हर पेट्रोल पंपों पर रोज औसत 3 लाख रुपए का पेट्रोलियम बिकता है। ऐसे में 200 पेट्रोल पंपों से प्रतिदिन 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से 6 करोड़ रुपए का पेट्रोल-डीजल बिकता है।