6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झोपड़े में जिंदा जल गई 3 वर्षीय मासूम, बड़ी बहन के पैर झुलसे

सलूंबर थाना क्षेत्र के मालपूर पंचायत के अंतर्गत बरा गाव में कच्ची झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से 3 वर्षीय बालिका जिंदा जल गई। जबकि बड़ी बहन के पांव झुलस गए।

less than 1 minute read
Google source verification
3 year old child burnt alive in hut in Salumbar udaipur

बनोड़ा/सलूम्बर (उदयपुर)। सलूंबर थाना क्षेत्र के मालपूर पंचायत के अंतर्गत बरा गाव में कच्ची झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से 3 वर्षीय बालिका जिंदा जल गई। जबकि बड़ी बहन के पांव झुलस गए। सलूम्बर थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि बरा गाव में मुख्य मार्ग से 2 किमी अंदर जंगल की ओर शुक्रवार दोपहर को कच्ची झोपड़ी में दो बालिकाएं खाट पर खेल रही थी कि अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट होने से झोपड़ी में आग लग गई।

आग लगते ही खाट पर खेल रही चार वर्षीय पायल पुत्री थावरिया मीणा दौड़ कर बाहर आ गई। जबकि उसकी तीन वर्षीय वहन अंजली खाट पर ही रह गई। जो आग की लपटों में जिंदा जल गई। झोपड़े के नजदीक दूसरे किसी का मकान या झोपडा बना हुआ नहीं होने से किसी प्रकार की तत्काल मदद नहीं मिल सकी। सूचना पर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार व थानाधिकारी लीलाधर मालवीय मय जाप्ता मोके पर पहुंचे।

पिता मजदूरी पर, मां पानी लेने गई थी
घटना के समय दोनों बालिकाओं की मां पानी लेने गई थी। जबकि पिता थावरिया मजदूरी पर। पास में खेत पर काम कर रहा उनका दादा मौके पर पहुंचा तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। मौके पर एकत्रित सरपंच एवं ग्रामीणों ने घायल बालिका को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक बालिका का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग