10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

481 लोगों की जांच, एक पॉजिटिव मिला

केवल एक संक्रमित शहर में

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus-positive.png

Covid Infection Positivity Rate In 46 Districts Is Over 10 Per, Health Ministry Issued Strict Instructions

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में सोमवार को 481 लोगों की जांच की गई, इसमें केवल एक संक्रमित शहर में मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56349 हो गई है। इनमें से 55552 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आइसोलेशन व एक्टिव मरीजों की संख्या 43-43 है। विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से 754 लोगों की मौत हो चुकी है। 481 सैंपल की कोविड जांच होने पर 480 नेगेटिव तथा 01 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की 56349 संख्या हो गयी है।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 55552 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डीचार्ज किए जा चुके हैं 43 मरीज एक्टिव होकर 43 मरीजों को होम आइसोलेशन किए हुए हैं तथा अब तक 754 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 481 कुल सैम्पल के जांच करने पर 01 पोसिटिव की पुष्टी हुई है जो शहरी क्षेत्र से 01 नए मरीज है तथा ग्रामीण क्षेत्र 0 संक्रमित मिले है कोई भी कोरोना वररिर्स पोसिटिव नही आया है।
सर्वे प्रभारी डॉ नवीन आर्य के अनुसार 1643 चिकित्सा दलों ने 18623 घरों का घर घर सर्वे कर 92329 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 202आई एल आई के मरीज मिले और मौके पर ही सभी को 195 को मेडिसिन के किट दिए गए एव कोई भी मरीज को रेफेर नही किया गया।

----
कॉन्ट्रैक्ट ट्रेकिंग डॉ मनु मोदी के नेतृत्व में ली गयी।
एसिंप्टोमेटिक मरीजों को डॉ शेलेन्द्रा चुंडावत के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेशन किया गया तथा सिंप्टोमेटिक मरीजों को रेपिड रेस्पॉन्स मेडिकल टीम द्वारा कोरोना हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग