उदयपुर. झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के पुलिस थाना ओगणा द्वारा मंगलवार देर रात को गश्त के दौरान बजरी खनन में लगे 5 डम्पर जब्त किए हैंं। यह डम्पर रोहिमाला क्षेत्र के कालिया घाटी के पास पकड़े गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डम्पर जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी जिस पर बुधवार सुबह खनन विभाग की टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पकडे़ गए डम्परों में एक रेत से भरा था जबकि चार खाली डम्पर थे। यह सभी बजरी खनन के काम मेंं लगे हुए थेे।