भुवनेश पंड्या/उदयपुर. दसवीं और बारहवीं कक्षा में 82 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली जिले की 50 बेटियां शैक्षणिक ट्यूर पर बुधवार को श्रीगंगानगर रवाना हुई। इस अवसर पर उनका उत्साह देखने लायक था। मदार स्कूल की सोनाली ने बताया कि वह बेहद खुश है कि उसे ये मौका मिला है। तरपाल गोगुन्दा स्कूल की लता सुथार और मावली स्कूल की कोयल ने बताया कि तीन दिन तक घूमने का मौका मिला है। हमारी लिए नई-नई जानकारियों मिलेंगी। छात्राएं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से रवाना हुई।
इंस्पायर अवार्ड : 20 छात्र-छात्राए आबू देखेंगे :
आठवीं से बारहवीं के इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित 20 छात्र-छात्राएं बुधवार को रोडवेज बस से माउन्ट आबू के लिए रवाना हुए। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डांगी ने बताया कि ये विद्यार्थी दो दिन वहां रहेंगे।