scriptनेशन बिल्डर अवार्ड समारोह में 51 शिक्षकों को नवाजा | 51 teachers honored at the Nation Builder Award ceremony | Patrika News
उदयपुर

नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह में 51 शिक्षकों को नवाजा

उदयपुर में रोटरी क्लब की ओर से कार्यक्रम

उदयपुरSep 09, 2020 / 12:28 am

jitendra paliwal

नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह में 51 शिक्षकों को नवाजा

नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह में 51 शिक्षकों को नवाजा

उदयपुर. रोटरी क्बल ‘मीराÓ की ओर से मंगलवार को सीपीएस स्कूल में नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह में 51 शिक्षकों का उपरणा, माला, तिलक, श्रीफल मोमेन्टा एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया गया। चेयरपर्सन अलका शर्मा व अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी थे। अध्यक्षता क्लब ट्रेनर मधु सरीन ने की। विशिष्ट अतिथि प्रीति सोगानी थी। समारोह में कोकिला जैन, शिमला शर्मा, रजनी मेहता, सुमन पंचोली, नेहा परिहार, लीना खतुरिया, कमल सिंह सोलंकी, कल्पेश कुमार गर्ग, सुनीता पालीवाल, राजकुमारी मेघवाल, मनीष रावत, शबनम बानु, अंदीप नाथ, मोनिका जैन, प्रिंयका मेहता, निशा जैन, स्नेहलता चौहान, हीना खान, बलमीत कौर, हरविन्दर कौर, आभा जैन, लीना कुकलेजा, शुभा सुराणा, सुप्रिया खण्डेलवाल, मधु सरीन, प्रीति सोगानी, अलका शर्मा, हर्षा कुमावत, डॉ. रेखा सोनी, कविता वल्दवा, डॉ. उर्मिला जैन, डॉ. कुसुम माथुर, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, सुषमा कुमावत, मोनिका सिंघटवाडिय़ा, डॉ. रिचा रूपल व्यास, सीमा गुप्ता, ज्योत्सना जैन, ऋतु मारू, कल्पना बोहरा, डॉ. गुनीत मोंगा, कुकु लखारी, डॉ. ममता धुपिया, मोनिटा बक्शी, रतन पामेचा, वीना सनाढ्य, नीता आर्य, डॉ. विमला धाकड़, डॉ. शारदा गोयल, डॉ. मोनिका मेवाड़ा एवं डॉ. सोनल गर्ग को नवाजा। संचालन रिचा रूपल व्यास ने किया।
महिलाओं ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
उदयपुर. उदयपुर वुमन चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की ओर से कोरोना वॉरियर्स चिकित्साकर्मियों का सम्मान हुआ। अध्यक्ष रीटा महाजन ने बताया कि समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अक्षय व्यास, डिस्ट्रिक्ट लॉजिस्टिक ऑफिसर डॉ. अंकित जैन, डॉ. विकास मीणा, डॉ. महिपाल सिंह आदि उपस्थित थे। सोशल डिस्टेन्सिग के साथ समारोह हुआ, जिसमें रीटा महाजन ने स्मृति चिह्न, सचिव डॉ. नीता मेहता ने प्रशस्ति-पत्र देकर, डॉ. ममता धुप्पिया एवं डॉ अंजुगिरि ने उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो