28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मावली के बागोलिया में 62, डबोक में 13.8, शहर में 9 मिमी बरसात

बादल छाए रहने से दिन-रात का तापमान एक समान, फतहसागर: चार दिन में डेढ़ फीट बढ़ा जल स्तर

less than 1 minute read
Google source verification
मावली के बागोलिया में 62, डबोक में 13.8, शहर में 9 मिमी बरसात

मावली के बागोलिया में 62, डबोक में 13.8, शहर में 9 मिमी बरसात

मेवाड़ में सक्रिय मानसून के तहत बरसात का क्रम जारी है। उदयपुर में सोमवार दोपहर करीब दो घंटे मध्यम-तेज बरसात हुई। इस दौरान डबोक में 13.8 मिमी, शहर में 9 मिमी बरसात दर्ज की गई। सोमवार को जिले में सर्वाधिक 62 मिमी (ढाई इंच) बरसात मावली के बागोलिया बांध क्षेत्र में दर्ज की गई। बीते चार दिन से मदार नहर में बनी रही पानी की आवक से फतहसागर का जल स्तर डेढ़ फीट तक बढ़ा है।

सोमवार को दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा। दोपहर करीब एक से 3 बजे तक मध्यम-तेज बरसात हुई। इसके बाद भी कुछ क्षेत्रों में रिमझिम का दौर जारी रहा। मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से शाम तक 13.8 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री, न्यूनतम 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। लिहाजा दिन-रात के पारे में महज 2.4 डिग्री का ही अंतर देखा गया। इससे एक दिन पहले अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 25 डिग्री था। ऐसे में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई है।

कहां कितनी बरसात

बागोलिया में 62 मिमी

उदयपुर शहर में 09 मिमी

उदयसागर 10 मिमी

मदार में 05 मिमी

पिछोला में 05 मिमी

बढ़ रहा जल स्तर

बीते दिनों गोगुन्दा-इसवाल क्षेत्र में तेज बरसात से 14 जुलाई को मदार नहर से फतहसागर में आवक शुरू हुई थी। थूर की पाल के बाद बड़ा मदार तालाब छलकने से आवक बढ़ी। चार दिन में फतहसागर का जल स्तर डेढ़ फीट बढ़ा है। जहां चार दिन पहले फतहसागर का स्तर 5 फीट था, जो रविवार को 6.1 और सोमवार को 6.7 फीट हो गया। इधर, पिछोला को भरने वाले देवास प्रथम और मादड़ी बांध में भी आवक हो रही है। एक दिन में देवास प्रथम में 2 इंच और मादड़ी में 3 इंच पानी आया।