
सांडोल में 625 मीटर जिप लाइन तैयार, पर्यटकों का रुझान बढ़ा
गुजरात से पर्यटक आने शुरू
झाड़ोल (उदयपुर). उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब ४० किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे ५८ ई के किनारे अरावली की सुरम्य पर्वतमालाओं के बीच स्थित साण्डोल माता एनीकट को एक नई पहचान मिल गई है। जिला कलक्टर एवं संभागीय उपवन संरक्षक के संयुक्त प्रयास से झाडोल तहसील के ईको ट्रिज्म नाल साण्डोल के पार्क में नये एडवेंचर स्पोट्स शुरू किये गये हैं। जिससे पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा।
16 लाख से बनी जिप लाईन
जिला कलक्टर उदयपुर चेतन देवडा एवं वन विभाग के संभागीय उप वन संरक्षक आरके जैन, उप वन संरक्षक मुकेश जैन, रेन्जर होरी लाल सैनी एवं जोटाणा वन विकास समिति के अध्यक्ष नानालाल तावड़ के संयुक्त प्रयास से नाल साण्डोल ईको ट्रिज्म पर १६ लाख रुपए की लागत से ६५० मीटर जिप लाइन बनाई गई।
दो बड़े पहाड़ों के बीच में स्थित एनीकट
साण्डोल माता एनीकट दो पहाड़ों के बीच में स्थित हैं। दोनों पहाड़ों पर जिप लाईन बनाई गई है। हरे भरे पहाड़ों के बीच से जिप लाईन नीचे एनीकट पर्यटकों को लुभा रहा हैं। जिप लाईन लगने के दिन से ही स्थानीय, गुजरात एवं उदयपुर शहर से दर्जनों पर्यटक पहुंचने लगे हैं।
वाटर रोलर भी आकर्षण का केंद्र
यहां पर पानी में लगाये वाटर रोलर भी क्षेत्रवासियों एवं पर्यटकों को आकर्षित कर रहा हैं। वाटर रोलर में दो से तीन जने एक साथ बैठ कर पानी के ऊपर तैरने का आनन्द ले सकते हैं।
गुजरात से सफारी रिसोर्ट में आते हैं सैकड़ों गुजराती
क्षेत्र में स्थित एक मात्र बड़े रिसोर्ट पर विदेशी, भारतीय अभिनेता, अधिकारी वर्ग, गुजराती घूमने आते हैं। सफारी रिसोर्ट से मात्र ५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाल साण्डोल ईको ट्रिज्म पर जिप लाईन, एनिकट भ्रमण एवं वाटर रोलर का अपने बच्चों व परिवार के साथ आनन्द भी ले सकेंगे।
नये एडवेंचर स्पोट्स पार्क का किराया
जिप लाईन का किराया- 200 रुपए
वाटर रोलर- 100 रुपए
प्रवेश शुल्क-30 रुपए
विद्यार्थी एवं छोटे बच्चे १० रुपए प्रति व्यक्ति किराया तय किया हैं। रेन्जर होरीलाल सैनी ने बताया कि जिप लाईन का किराया शुरुआत में १०० रुपए रखा गया हैं। सभी का रखरखाव का जिम्मा वन सुरक्षा समिति जोटाणा के पास हैं।
अवकाश के दिन होती है भीड़
जिप लाईन नहीं स्थापित करने से पूर्व भी उदयपुर शहर से शनिवार एवं रविवार को सैकडों शहरवासी घूमने परिवार सहित, स्टाफ के साथ नाल साण्डोल एनिकट पर पहुंचते थे। अब यहां एडवेंचर एक्टिविटीज शुरू होने से घूमने आने वालों की संख्या और बढ़ गई है।
हाइवे बनते ही आकर्षण बढ़ा
उदयपुर से ईडर वाया झाडोल नेशनल हाईवे ५८ ई के निर्माण के दौरान ही पर्यटकों, शहरवासियों का झाडोल क्षेत्र के प्रति आकर्षण बढ़ गया हैं। पहले खस्ताहाल सड़क होने से शहरवासी एवं घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ९० प्रतिशत हाईवे का काम पूरा होने के साथ शहरवासियों का झाड़ोल क्षेत्र में घूमने का रूझान बढ़ा हैं।
बांस से निर्मित केन्टीन पर चाय, नाश्ते की व्यवस्था
वन विकास समिति जोटाणा के देखरेख में एनीकट पर एक बांस की कैन्टीन का निर्माण किया गया हैं। जहां घूमने आने वाले पर्यटकों को चाय, नाश्ता की व्यवस्था की जा रही हैं।
Published on:
04 Sept 2021 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
