22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते 7 लोग गिरफ्तार, उदयपुर पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई

पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते 7 लोग देबारी सुरंग के पास से गिरफ्तार

Google source verification

चंदनसिंंह देवड़ा/ उदयपुुुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते 7 लोगोंं को देबारी सुरंग के पास से गिरफ्तार किया है। यह लोग पावर हाउस स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे थे। अधिकारी थाना प्रताप नगर डॉक्टर हनवत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग देबारी सुरंग के ऊपर बैठकर पावर हाउस स्थिति पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे हैं, जिस पर थानाधिकारी थाना प्रतापनगर मय टीम द्वारा अंंधेरे मेंं दबिश देकर निम्न 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें 1. कैलाश परमार,लालूराम मीणा,. हेमंत उर्फ हेमू उर्फ नेपाली चैधरी,निमेष गायरी,लक्ष्मणपारगी,अक्षय ओझा और कालु कालबेलिया को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तोंं के कब्जे से लठ, तलवार मिर्च, पाउडर, बेस बल्ला, मोबाइल बरामद किए गए हैं। सभी अभियुक्त शातिर बदमाश हो पूर्व के सजायाब हैं, पूछताछ में अभियक्तगणों की ओर से और भी कई राज खुलने की सम्भावना है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियो ने डकैती की योजना बनाते समय पुलिस पहुंची तो आरोपियोंं ने पथराव किया लेकिन सभी को पकड़ लिया गया।