
उदयपुर. लॉकडाउन की अवधि में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों पर आईटी विभाग की ओर से जरूरी एप्स तैयार किए गए हैं। इनमें पहला एप है आयु एप जिससे जरूरतमंद व्यक्ति घर बैठे अपनी आवश्यकतानुसार दवाइयां मंगा सकेंगे और चिकित्सक परामर्श ले सकेंगे।ऐसे काम करता है आयु एपआईटी उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि यदि किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है तो संबंधित व्यक्ति घर बैठे ही इस मोबाइल एप के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर्सं से परामर्श पा सकते हैं। इसके अलावा दवाइयां भी घर पर ही मुहैया हो जाएंगी। मोबाइल में आयु एप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाएं, यहां आयु एप टाइप कर ब्लू कलर में प्लस के निशान वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद इस एप में रजिस्टर करें। आयु एप से ई-परामर्श लेने के लिए ई-कंसल्ट बटन पर क्लिक करके अपनी बीमारी के लक्षण सलेक्ट करें। इसमें खांसी, जुकाम, बुखार आदि सवाल पूछे जाएंगे। जिनका जवाब देकर परामर्श लिया जा सकता है। इस एप पर व्यक्ति अपना मेडिकल रिकॉर्ड भी अपलोड कर सकते हैं। यह पूरी तरह सेफ और सुरक्षित है।ई-परामर्श सब्मिट करने के बाद डॉक्टर असाइन होगा और सबसे पहले आयु से फोन आएगा यह सूचना देने के लिए कि कौन डॉक्टर आपका केस देख रहे हैं। उसके बाद डॉक्टर कॉल करके परेशानी पूछेंगे और आपके बताए लक्षणों के आधार पर ही दवाइयां लिखेंगे। डॉक्टर द्वारा लिखी दवाइयों का पर्चा भी फोन पर ही उपलब्ध हो जाएगा। जिसे आप अपने सेहत साथी (नजदीकी मेडिकल स्टोर) पर भेजकर दवाइयां मंगवा सकते हैं।ऐसे डाउनलोड होगा सेहत साथी एप-इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर सेहत साथी टाइप करना होगा। यहां सेहत साथी मेडकाड्र्स फॉर फॉर्मेसी लिखा हुआ दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है। डाउनलोड पश्चात आवश्यक सूचना दर्ज करने केे बाद डायरेक्ट लोगों से बात कर चेट के माध्यम से दवाइयों के ऑर्डर ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त उदयपुर के समस्त डॉक्टरों से भी डॉक्टर्स डॉट मेडकाड्र्स डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन करके जिले के समस्त लोगों को घर से ही परामर्श देने की अपील की है ।.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़ई-बाजार कोविड-19 से मंगवाइए राशन अब लोगों को घरों से निकल कर बाजार में राशन खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। घर बैठे राशन सामग्री की होम डिलीवरी के लिए ई-बाजार कोविड-19 मोबाइल एप विकसित की गई है।सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, उदयपुर की उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि इस एप को कोविड डॉट ईबाजार डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और उपयोग करने के लिए दुकानदार तथा उपभोक्ता दोनों को स्वयं की एसएसओ आईडी से एप पर रजिस्टर करना होगा। इस एप के माध्यम से ग्राहक अपने घर के आसपास स्थित किराणा स्टोर्स की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा अपनी आवश्यकतानुसार राशन सामग्री घर बैठे ऑर्डर कर सकेंगे। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने वाले किराणा स्टोर, ऑर्डर की गई सामग्री की डिलीवरी ग्राहक के घर तक करेंगे।
Published on:
11 Apr 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
