scriptजानिए दीयाकुमारी का सफर, पहले चुनाव में बड़े नेताजी को हराया, लंदन में किया पेन्टिंग डिप्लोमा | about diya kumari's personal and political career | Patrika News

जानिए दीयाकुमारी का सफर, पहले चुनाव में बड़े नेताजी को हराया, लंदन में किया पेन्टिंग डिप्लोमा

locationउदयपुरPublished: Apr 07, 2019 11:27:49 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

https://www.patrika.com/udaipur-news/

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. राजसमंद लोकसभा से दीयाकुमारी के नाम पर मुहर लगी। इस स्टोरी में दीयाकुमारी के बारे में पढि़ए पूरी जानकारी। वैसे दीयाकुमारी जयपुर से है और विधानसभा में सवाईमाधोपुर से पहुंची थी। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दीयाकुमारी को सवाईमाधोपुर से टिकट दिया, उन्होंने जो शपथ पत्र नामांकन के दौरान दिया उसके अनुसार दीया कुमारी ने वर्ष 1989 में पार्डन स्कूल ऑफ डेकोरेटिव पेन्टिंग लंदन से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेन्टिंग डिप्लोमा का कोर्स किया। राजसमंद में दीयाकुमारी और कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर के बीच मुकाबला होगा।
—————–

दीया के नाम सम्पत्ति 2013 इतनी थी

– हाथ में नकदी थी : 144360 रुपए
– बैंक खातों में जमा थी राशि : 9066832 रुपए
– कंपनियों व अन्य पारस्परिक निधियों में रकम : 59841777 रुपए
– बचत योजनाओं में रकम : 8601118 रुपए
– जेवरात व मूल्यवान वस्तुएं : 5502106 रुपए
– समग्र कुल राशि : 83156197
(जैसा कि शपथ पत्र में बताया)

तब दीया ने किरोड़ी को हराया था
वर्ष 2013 के चुनाव में सवाईमाधोपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी दीयाकुमारी ने एनपीपी के किरोड़ीलाल को हराया। तब दीयाकुमारी 57,384 वोट मिले थे और उन्होंने किरोड़ीलाल को 7532 वोटों से हराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो